UP में पीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर…
आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी. Image Credit source: getty images
यूपी में पीईटी 2023 परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों परर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी. आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा.
कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 1099, एससी के लिए 583, एसटी के लिए 64, ओबीसी के लिए 718 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कुल 238 पद हैं. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Eligibility Criteria: क्या मांगी गई है योग्यता?
12वीं बोर्ड परीक्षा पास और पीईटी 2023 परीक्षा में सफल कैंडिडेट, जिनके पास वैलिड स्कोरकार्ड है. वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवदकों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024: कितनी है आवेदन फीस?
सभी कैटेगरी के आवेदकों को 25 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एप्लीकेशन फीस का भुगतान कैंडिडेट ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
- UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Candidate Registration लिंक पर क्लिक करें.
- विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.
UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024 Notification
UPSSSC Junior Assistant Bharti 2024: कैसे होगा चयन?
जूनियर सहायक के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें हिंदी परिज्ञान व लेखन योग्यता के 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण के 15, सामान्य ज्ञान के 20, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के 20 और यूपी सामान्य जानकारी से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 1-1 नंबरों के होंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक चौथाई नंबर काटे जाएंगे.
ये भी पढ़े – 14 दिसंबर को है सीईटी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड