आ गई सुबह सुबह अच्छी खबर, चुनाव परिणाम के बाद सस्ता हो सकता…- भारत संपर्क

0
आ गई सुबह सुबह अच्छी खबर, चुनाव परिणाम के बाद सस्ता हो सकता…- भारत संपर्क

1 जून यानी शनिवार को सुबह-सुबह काफी अच्छी खबर आई है. ये खबर खासकर उन लाखों और करोड़ों लोगों के अच्छी हो सकती है, जोकि प्लेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, या फिर महंगी फ्लाइट्स के चक्कर में अपने मन को मार रहे हैं. वास्तव में चुनाव के बाद एयर फेयर में कटौती देखने को मिल सकती है. जी हां, ये मजाक की बात नहीं है. 1 जून को ऑयल कंपनियों ने जेट फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में जबरदस्त कटौती कर दी है.

खास बात तो ये है कि हवाई जहाज को उड़ाने में यूज होने वाला तेल दिल्ली में डॉमेस्टिक रूट्स के लिए एक लाख रुपए से नीचे आ गया है. वहीं दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइ करने वाले प्लेन के लिए भी फ्यूल की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है. एटीएफ की कीमतों में कटौती होने से एयरलाइंस की कॉस्टिंग में काफी कम हो जाती है और एयर फेयर को सस्ता करने में आसानी होती है.

डॉमेस्टिक रूट्स के लिए कितना सस्ता हुआ फ्यूल?

डॉमेस्टिक रूट्स के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में काफी कटौती देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में कीमतें एक लाख किलोलीटर से कम हो गई हैं. 1 जून को दिल्ली में एटीएफ के दाम 6,673.87 रुपए कम हो गए हैं और कीमतें 94,969.01 रुपए पर आ गई हैं. कोलकाता में तो दिल्ली से ज्यादा कटौती देखने को मिली है. देश के पूर्वी इलाके के सबसे बड़े महानगर में जेट फ्यूल की कीमतें 6,868.13 रुपए कम हुई हैं और दाम 1,03,715 रुपए पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जेट फ्यूल की कीमतें सबसे कम हैं. वैसे 1 जून को यहां पर एटीएफ प्राइस 6,339.43 रुपए प्रति किलोलीटर कम हुई हैं. जिसकी वजह से दाम 88,834.27 रुपए प्रति किलोटर हो गए हैं. दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में जेट फ्यूल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिली है. आईओसीएल के अनुसार यहां पर जेट फ्यूल की कीमतें 7,044.95 रुपए प्रति किलोलीटर कम हुई हैं और दाम 98,557.14 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं. मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों में कोलकाता को छोड़ तीनों महानगरों में जेट फ्यूल की कीमतें एक लाख रुपए किलोलीटर से नीचे हैं.

घरेलू फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम

इंटरनेशनल रूट्स के निए भी सस्ता हुआ फ्यूल

वहीं दूसरी ओर इंटनेशनल रूट्स के लिए भी जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है. ये कटौती भी छोटी—मोटी नहीं काफी बड़ी देखने को मिली रही है. देश के चारों महानगरों में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल 51.1 डॉलर प्रति किलोलीटर सस्ता हुआ है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में दाम 870.73 डॉलर प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. इसके अलावा कोलकाता में कीमतें घटकर 909.66 डॉलर पर आ गई हैं. ये देश का इकलौता ऐसा महानगर हैं, जहां पर कीमतें अभी भी 900 डॉलर प्रति किलोलीटर से ऊपर बनी हुई हैं. वहीं मुंबई में घटकर 869.94 डॉलर और चेन्नई 866.58 डॉलर प्रति किलोलीटर पर आ गई हैं.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए जेट फ्यूल के दाम

क्या सस्ता होगा हवाई सफर?

वैसे कई महीनों से हवाई सफर महंगा होता रहा है. इसके पीछे अलग-अलग कारण देखने को मिलते रहे हैं. जिसमें पिछले साफ गो फर्स्ट का ग्राउंड हो जाना. वहीं दूसरी ओर एयरलाइनों के पास प्लेन कम होना शामिल रहा है. एयर पैंसेंजर्स की संख्या में लगातार इजाफा होने की वजह से एयरलाइंस पर काफी प्रेशर रहा है. जेट फ्यूल की कीमतें इस प्रेशर को कम करने में थोड़ी मदद कर सकती हैं. जो पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि ​एयर फेयर में इजाफा हो सकता है. जेट फ्यूल की कीमतों में बड़ी गिरावट की वजह से एयर फेयर सस्ता भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क