सवारी भरकर दौड़ा रहे मालवाहक, हादसों के बाद भू नहीं ले रहे…- भारत संपर्क
सवारी भरकर दौड़ा रहे मालवाहक, हादसों के बाद भू नहीं ले रहे सबक
कोरबा। शहर सहित हाइवे में लगातार पिकअप में खचाखच सवारी वाहन भर अब भी दौड़ रहे हैं। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद जिले में अभी भी हर रोज पिकअप में महिलाओं व पुरूषों को लेकर पिकअप हर रोज दौड़ रहे हैं। कुछ पैसे कमाने और बचाने के चक्कर में राहगीरों व यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम व दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। जिसमें अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने होते हैं। ताकि सडक़ दुर्घटनाएं कम हो सके। जबकि दूसरी तरफ यातायात नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर सहित हाइवे में पिकअप में ठूंस-ठूस कर यात्रियों को ले जाया जा रहा है। साथ ही तेज स्पीड में वाहन चलाया जा रहा है। शहर में भी थाने व चौकी के सामने से ऐसे वाहन दिनभर गुजर रहे हैं। इसके अलावा शहर में हर रोज ओवरलोडिंग का नजारा आसानी से देखने को मिल जाएगा। इसके बावजूद जिम्मेदार यातायात विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।ओवरलोडिंग के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, फिर चालक भी इन सबसे सबक नहीं ले रहे हैं। जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हादसों में लगातार इजाफा होगा। इसके अलावा इस खरीदी केन्द्र से संग्रहण केन्द्र ट्रक से धान को ले जाया जा रहा है। ये सरकारी वाहन भी ओवरलोड धड़ल्ले से सडक़ में गुजर रहे हैं। इसको रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है। सडक़ सुरक्षा माह में भी ऐसे पिकअप वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है बाकी समय क्या होगा। जबकि जिले में पिकअप के पलटने से लगातार हादसे हो चुके हैं।