मालगाड़ी हुई डी-रेल, छह घंटे कोयला परिवहन रहा बाधित- भारत संपर्क

0

मालगाड़ी हुई डी-रेल, छह घंटे कोयला परिवहन रहा बाधित

कोरबा। जुनाडीह साइडिंग से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के मध्य एक कोयला लोड मालगाड़ी डी-रेल हो गई। घटना के बाद रेलवे व एसईसीएल प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। दुर्घटना की वजह से लगभग छह घंटे रेल लाइन पर कोयला परिवहन बाधित रहा। इससे लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जुनाडीह साइडिंग से मालगाड़ी के वैगनों में कोयला ढलान के बाद गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे गेवरारोड रेलवे स्टेशन से पहले मालगाड़ी आगे चलकर दो वैगनों का पहिए पटरी से उतर गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद लोको पायलट को कुछ अनहोनी महसूस किया। लोका पायलट ने गाड़ी रोकी। तब तक बेपटरी मालगाड़ी लगभग 100 मीटर दूरी तक घसिटती रही। इसकी वजह से रेल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना रेलवे व एसईसीएल के अफसरों को दी गई। घटना की सूचना के बाद अधिकारियों के बीच हडक़ंप मच गया। अधिकारी के साथ ही इंजीनियरिंग सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डी-रेल हुए वैगनों को हटाया। इसके बाद रेल लाइन में सुधार का कार्य शुरू किया गया। कर्मचारियों की काफी मशक्कत के बाद लगभग छह से सात घंटे के बाद रेल लाइन बहाल की जा सकी। इस दौरान इस रेल लाइन से कोयला परिवहन बाधित रहा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह से तीन से चार रैक कोयला परिहन नहीं हो सका। इससे प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क