Google कर सकता है कर्मचारियों की छंटनी, इंडियावालों पर ऐसे होगा असर – भारत संपर्क

0
Google कर सकता है कर्मचारियों की छंटनी, इंडियावालों पर ऐसे होगा असर – भारत संपर्क
Google कर सकता है कर्मचारियों की छंटनी, इंडियावालों पर ऐसे होगा असर

गूगल छंटनी

अमेरिका के गूगल ऑफिस से अच्छी खबर नहीं आ रही है. दरअसल गूगल ने अपने कुछ कर्मचारियों को स्वैच्छिक नौकरी छोड़ने की पेशकश की है. इसके बाद से माना जा रहा है कि गूगल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. 9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग Google के प्रस्ताव को को स्वीकार करते हैं, वे गारंटीकृत सेवरेज पैकेज के साथ कंपनी में अपनी भूमिका से हट सकेंगे.

Google में प्लेटफ़ॉर्म और डिवाइस के SVP रिक ओस्टरलोह द्वारा लिखे गए एक ज्ञापन में यह घोषणा की गई. यहां हम आपको गूगल में होने वाली संभावित इस छंटनी के भारत पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

किन कर्मचारियों पर गिरेगी छंटनी की गाज?

गूगल ने गारंटीकृत सेवरेज पैकेज के साथ जिन कर्मचारियों से नौकरी से हटने की बात कही है वो Android और Pixel टीम और गूगल की दूसरी टीम के सदस्य हैं. अगर गूगल में इतनी बड़ी छंटनी होती है तो इसका असर भारत सहित दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

क्यों बनी गूगल में छंटनी की स्थिति?

गूगल ने अपनी Android और हार्डवेयर टीमों का विलय बीते साल अप्रैल में किया था. इसके जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस में तेजी लाना चाहती थी. जब से गूगल ने ये विलय किया तभी से इस टीम को ओस्टरलोह लीड कर रहे हैं. इन्होंने ही कर्मचारियों को गारंटीकृत सेवरेज पैकेज के साथ नौकरी छोड़ने का प्रस्ताव दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क