Google Discover और गूगल न्यूज डाउन, यूजर्स ने की शिकायत | Google Discover and… – भारत संपर्क

0
Google Discover और गूगल न्यूज डाउन, यूजर्स ने की शिकायत | Google Discover and… – भारत संपर्क
Google Discover और गूगल न्यूज डाउन, यूजर्स ने की शिकायत

गूगल डिस्‍कवर और गूगल न्‍यूज डाउन

Google Discover:गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की सर्विस में दिक्कत आना शुरू हो गई है. गूगल की ये दोनों सर्विस ठीक वैसे ही डाउन हो गई है, जिस तरीके से इंस्टाग्राम और एक्स प्लेटफॉर्म डाउन होते हैं. कई यूजर्स ने गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की डाउन सर्विस का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज की सर्विस भारत में ही डाउन हुई है. अगर आप गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज पर कुछ सर्च कर रहे हैं तो फिलहाल आपका सर्च कंप्लीट नहीं हो सकता. इसलिए आप इसे अपनी तरफ से कोई टेक्नीकल प्रोब्लम समझ कर परेशान न हो.

ये भी पढ़ें

एंड्रॉयड और वेब वर्जन पर आई दिक्कत

गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज के डाउन होने की सबसे ज्यादा दिक्कत एंड्रॉयड और वेब वर्जन यूजर्स को हो रही है. जब कोई यूजर गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज ओपन करके सर्च कर रहे हैं तो उन्हें कोई रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शेयर की पोस्ट

गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज़ को यूज करने वाले यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज के डाउन होने के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. फिलहाल गूगल की ओर से इस डाउन सर्विस को लेकर कोई रेस्पॉन्ड नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क