Google Down: दुनियाभर में गूगल डाउन, सर्चिंग में आ रही दिक्कत | google search is… – भारत संपर्क

0
Google Down: दुनियाभर में गूगल डाउन, सर्चिंग में आ रही दिक्कत | google search is… – भारत संपर्क

पॉपुलर सर्च इंजन गूगल दुनियाभर में डाउन हो गया है. यूजर्स को गूगल इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आपको इस समय गूगल की सर्विसेज इस्तेमाल करने में कई सारी समस्याएं आ रही हैं. यहां जानें कि आखिर दिग्गज कंपनी गूगल को आउटेज का सामना क्यों करना पड़ रहा है.

यहां जानें कि किन देशों में गूगल नहीं चल पा रहा है और कितने यूजर्स को गूगल एक्सेस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डाउलडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में गूगल ठप्प हो गया है.

इन देशों में नहीं चल रहा गूगल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गूगल आउटेज की शिकायत की हैं. लोगों को गूगल इस्तेमाल करने पर 502 एरर (502 Error) शो हो रहा है. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के करीब 300 यूजर्स ने गूगल आउटेज के बारे में शिकायत की है. वहीं भारत में सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के यूजर्स को गूगल आउटेज का सामना करना पड़ा.

Google Outage

Google Outage Report

गूगल चलाने में दिक्कतें

दुनिया के कुछ देशों के 70 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाने की शिकायत की है. वहीं 23 प्रतिशत यूजर्स को गूगल सर्च में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 7 प्रतिशत यूजर्स गूगल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. जैसा कि ऊपर बताया कि कुछ लोगों को गूगल इस्तेमाल करने पर 502 एरर शो हो रहा है तो नीचे पढ़ें कि आखिर ये 502 एरर क्या होता है.

502 Error

502 बैड गेटवे एरर होता है जो कि एक HTTP स्टेटस कोड है. ये शो करता है कि सर्वर प्रॉक्सी या रिमोट सर्वर की तरह एक्ट कर रहा है जो कि अपस्ट्रीम सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. ये एरर टेंपरेरी इशू, जैसे DNS समस्याओं या सर्वर-साइड कोड में एरर के कारण हो सकती है.

फिलहाल गूगल के तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है, संभावना है कि ये आउटेज जल्दी ठीक हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क