Google For India: तीन अक्टूबर को होगा भारत के लिए गूगल का स्पेशल इवेंट, AI समेत… – भारत संपर्क

0
Google For India: तीन अक्टूबर को होगा भारत के लिए गूगल का स्पेशल इवेंट, AI समेत… – भारत संपर्क
Google For India: तीन अक्टूबर को होगा भारत के लिए गूगल का स्पेशल इवेंट, AI समेत कंपनी करेगी बड़े ऐलान

गूगल फॉर इंडिया इवेंट.Image Credit source: Google

Google For India 2024 Event: गूगल भारत पर बेस्ड सालाना ‘गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट में कंपनी मार्केट से जुड़े नए इनोवेशन और नए अपडेट्स का खुलासा करती है. गूगल ने पहली बार 2015 में यह इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट में कंपनी भारत के लिए इंटरनेट, डिजिटल लिटरेसी और नई टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के तरीके पेश करती है. इस साल ‘गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समेत और भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

गूगल के अपकमिंग इवेंट में डिजिटल एनाउंसमेंट्स की जा सकती हैं. इनमें नई सर्विस, प्रोडक्ट्स और प्रोग्राम शामिल होने की संभावना है. कंपनी बेहतर एआई पावर्ड टूल्स भी पेश कर सकती है, जिनका फायदा इंडिविजुअल और बिजनेस कंपनियां दोनों को मिलेगा. कंपनी का ज्यादातर फोकस डिजिटल पेमेंट्स, एआई और मैन्युफैक्चरिंग पर रहेगा.

ये भी पढ़ें

भारतीय भाषाओं में गूगल की AI सर्विस?

बीते साल गूगल ने पिक्सल 8 की भारत में मैन्युफैक्चरिंग का ऐलान किया था. इसलिए इस बार ‘मेड इन इंडिया’ पिक्सल 9 सीरीज पर भी बात हो सकती है. कंपनी एआई का दायरा बढ़ाते हुए अपने एआई टूल्स में भारत की ज्यादा स्थानीय भाषाओं का शामिल कर सकती है. इससे बिजनेस बढ़ाने का मौका मिलेगा, और अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग गूगल की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

बढ़ेगा गूगल सर्विस का दायरा

अमेरिकी टेक कंपनी ने पिछले साल गूगल पे के जरिए प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन का ऐलान किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के इवेंट में कंपनी इस सर्विस को और बेहतर करने के लिए कदम उठा सकती है.

इंडियन कंपनियों से पार्टनरशिप के लिहाज से एजुकेशन, हेल्थकेयर और एग्रीकल्चर सेक्टर की कंपनियों के साथ भागीदारी बढ़ाई जा सकती है. इससे पहले एक ऐप लॉन्च ऐप करने के लिए गूगल, एक्सिस माई इंडिया के साथ जुड़ी थी, ताकि लोगों तक सरकारी सेवाओं तक पहुंचाई जा सके.

डिजिटल सेफ्टी पर गूगल का कदम?

टेक कंपनी ने डिजिटलकवच भी पेश किया था, जो ऑनलाइन फ्रॉड और गलत जानकारी से लड़ने में मदद करता है. डिजिटल सेफ्टी को देखते हुए ‘गूगल फॉर इंडिया’ 2024 में कंपनी सिक्योरिटी रिलेटेड एनाउंसमेंट्स कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘देवरा’ की तड़क-भड़क के बीच जूनियर NTR को उनकी नई फिल्म की हीरोइन मिल गई! – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश में दिल्ली के नांगलोई जैसा कांड, शराब भरी कार ने 2 पुलिसवालों क… – भारत संपर्क| *सरस्वती सायकल योजना के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल कांसाबेल में सायकल वितरण…- भारत संपर्क| तू जिंदा है-मयंक का प्रेरक वीडियो जारी हुआ – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: मेट्रो में महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े, मच गई अफरा-तफरी