Google Gemini: गूगल ने खत्म की फोन में स्पेस की दिक्कत, मुफ्त में दे रहा 2TB… – भारत संपर्क


Google Gemini आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल.Image Credit source: Google
Google One Subscription: आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें काफी अच्छे कैमरा फीचर्स मिलते हैं. ये फोन एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो लेते हैं, जिनका फाइल साइज बहुत बड़ा होता है. अगर आपके फोन में फोटो-वीडियो या दूसरी फाइल ज्यादा हो जाएं तो फोन की स्टोरेज बढ़ जाती है. जब फोन में स्पेस नहीं रहता तो इसे चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मगर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल आपको 2TB स्टोरेज बिलकुल फ्री दे रहा है.
सर्च इंजन कंपनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जेमिनी एआई की मदद से फ्री स्टोरेज देगी. अब GB आदि की टेंशन छोड़ दीजिए क्योंकि गूगल से 2TB स्टोरेज, यानी 2048GB स्टोरेज बिलकुल मुफ्त मिलेगी. आप आसानी से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ये स्टोरेज कैसे मिलेगी और इसका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, ये सारी जानकारी हम आगे बता रहे हैं.
Google Gemini Advanced: एआई देगा फ्री स्टोरेज
गूगल ने हाल ही में जेमिनी एडवांस्ड सर्विस जारी की है. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है, जो जेमिनी से बेहतर है. ये फ्री सर्विस नहीं है, अगर इसका इस्तेमाल करना है तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
ये भी पढ़ें
प्रोमोशन करने के लिए गूगल, जेमिनी एडवांस्ड को 2 महीने के लिए फ्री में ऑफर कर रहा है. जेमिनी एडवांस्ड को गूगल वन सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. इसके तहत कंपनी दो महीने तक 2TB स्टोरेज फ्री देगी.

गूगल जेमिनी एडवांस्ड का फ्री ट्रॉयल. (Credit: Google)
ऐसे मिलेगी फ्री 2GB स्टोरेज
गूगल की इस सर्विस का ओरिजनल प्राइस 1,950 रुपये प्रति महीना है. हालांकि, ऑफर के तहत आप 2 महीने तक फ्री में इसका फायदा उठा सकते हैं. नया गूगल अकाउंट बनाकर इस सर्विस का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. मुफ्त 2GB स्टोरेज लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- गूगल जेमिनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- थ्री लाइन मेन्यू पर क्लिक करें.
- लेफ्ट साइड में Upgrade to Gemini Advanced ऑप्शन पर जाएं.
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां Start Trial पर क्लिक करें.
- यहां आपको पेमेंट करने का तरीका सेलेक्ट करना है.
- आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट या रिडीम कोड चुन सकते हैं.
- सारी डिटेल्स देने के बाद आप 2 महीने का फ्री ट्रॉयल पूरा कर सकते हैं.

Google Gemini Advanced में वन सब्सक्रिप्शन के साथ 2TB फ्री स्टोरेज. (Credit: Google)
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि 2TB स्टोरेज समेत गूगल जेमिनी एडवांस्ड का बेनिफिट सिर्फ 2 महीने तक मिलेगा. इसके बाद 1,950 रुपये प्रति महीना का चार्ज लगेगा. अगर आप दो महीने बाद इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो गूगल वन की मेंबरशिप को कैंसिल कर दें.