Google ने की आपको शॉपिंग कराने की तैयारी, Flipkart में कर…- भारत संपर्क
गूगल ने की फ्लिपकार्ट में इंवेस्टमेंट की प्लानिंग Image Credit source: Unsplash
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अब नए सेगमेंट में भी एंटर कर रहा है और भारत में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है. गूगल ने पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया. अभी वह अपने पिक्सल फोन को भारत में बनाने को लेकर भी वह फॉक्सकॉन के साथ बातचीत कर रहा है. अब उसने आपको शॉपिंग कराने की भी तैयारी कर ली है. गूगल भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक फ्लिपकार्ट में निवेश करने की प्लानिंग कर रहा है.
वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट में छोटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए गूगल ने अच्छा खासा निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. इससे गूगल एक तरह से Amazon को भी टक्कर देगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है.
35 करोड़ डॉलर लगाएगा गूगल
वॉलमार्ट ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गूगल उसकी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में छोटी सी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 35 करोड़ डॉलर (करीब 2,900 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है. ये फ्लिपकार्ट के नए फंड रेजिंग राउंड का हिस्सा है. इस राउंड में कंपनी ने एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है. खुद वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 60 करोड़ डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. हालांकि गूगल का फ्लिपकार्ट में इंवेस्टमेंट अभी रेग्युलेटरी अनुमति मिलने के बाद ही संभव होगा. गूगल का फ्लिपकार्ट में माइनॉरिटी स्टेक ही होगा.
ये भी पढ़ें
गूगल से फ्लिपकार्ट को ऐसे मिलेगी मदद
फ्लिपकार्ट का कहना है कि गूगल के इस प्रस्तावित निवेश और उसके क्लाउड प्रोग्राम से फ्लिपकार्ट को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं कंपनी पूरे भारत में ग्राहकों को सर्विस देने के लिए अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मबजूत और आधुनिक बना सकेगी. फ्लिपकार्ट ने गूगल की तरफ से किए जाने वाले निवेश की राशि का कोई ब्योरा नहीं दिया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह आंकड़ा 35 करोड़ डॉलर का हो सकता है.
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक इस फंड रेजिंग राउंड के लिए फ्लिपकार्ट का मार्केट वैल्यूएशन करीब 35 अरब डॉलर लगाया जा सकता है, क्योंकि वॉलमार्ट ने हाल में जो इक्विटी लेनदेन किया था, उसके हिसाब से 31 जनवरी 2024 तक फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन करीब 35 अरब अमेरिकी डॉलर था. वॉलमार्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.5 अरब डॉलर का भुगतान कर फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 85 प्रतिशत कर दी थी.