Google I/O 2024: गूगल ले आया Gemini 1.5 Pro, AI से जुड़े कई बड़े अपडेट्स भी आए |… – भारत संपर्क

15 May 2024 01:05 AM (IST)
गूगल का नया AI लैंग्वेज मॉडल
गूगल ने अपने इवेंट में LaMDA 2 से पर्दा उठाया. ये कंपनी का नया AI लैंग्वेज मॉडल है. LaMDA 2 की खास बात यह है कि यह टेक्स्ट जेनरेट करने के अलावा कई भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकता है. इसके अलावा ये अलग-अलग तरह के सवालों का जवाब भी दे सकता है.
15 May 2024 12:20 AM (IST)
SynthID
SynthID एक वाटरमार्किंग टूल है जो गूगल की AI फोटोज के लिए काम करता है. आज से ये टेक्स्ट और वीडियो के लिए उपलब्ध होगा.
Last year we introduced SynthID, which adds imperceptible watermarks to AI-generated images and audio, making them easier to distinguish. Today were expanding SynthID to text and video outputs, including our new Veo model. #GoogleIO pic.twitter.com/XINWHZ37Q4
— Google (@Google) May 14, 2024
15 May 2024 12:11 AM (IST)
डेवलपर्स के लिए
वीडियो फ्रेम एक्सट्रैक्शन, पैरलल फंक्शन कॉलिंग और कॉन्टेक्स्ट कैशिंग जैसे फीचर्स हैं, जो लॉन्ग कॉन्टेक्स्ट पर जोर देती हैं. ये एडवांस फंक्शन अगले महीने लॉन्च होने वाला है. इस बीच, जेमिनी 1.5 प्रो और फ्लैश आज ग्लोबली 200 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं.
15 May 2024 12:08 AM (IST)
AI के लिए एंड्रॉइड सबसे अच्छा
Google ऑन-डिवाइस AI को अनलॉक कर रहा है और आपका नया AI जेमिनी, एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर आ रहा है. नया अपडेट जेमिनी को ऑन-स्क्रीन डेटा का बेहतर उपयोग करने की परमीशन देगा, जिससे आपको अपने दिन के बारे में डिटेल समझने में मदद मिलेगी.
15 May 2024 12:04 AM (IST)
Scam Call का पता लगाएगा गूगल
गूगल के एआई फीचर के तहत स्कैम कॉल पर लगाम लगेगी. अगर कोई जालसाज आपको कॉल करके फंसाने की कोशिश करता है, या बैंक फ्रॉड करने का ट्राई करता है तो गूगल आपको सतर्क करेगा. नया फीचर फ्रॉड कॉल की पहचान करके आपको बताएगा और सावधान करेगा.
14 May 2024 11:59 PM (IST)
जेमिनी से प्लान करें अपनी ट्रिप
जेमिनी एडवांस के साथ आप अपने ट्रिप प्लान को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. यह आपको ट्रैवल करने में मदद करेगा. इसमें सर्च, शॉपिंग और मैप्स आदि शामिल हैं. यह आपकी पसंद की एक्टिविटी के अनुसार एक बेहतर ट्रैवल प्लान तैयार कर सकता है.
14 May 2024 11:55 PM (IST)
गूगल जेमिनी एडवांस्ड
Google जेमिनी एडवांस्ड की विंडो को दोगुना कर 20 लाख टोकन तक कर दिया गया है. इसके साथ Google के एआई मॉडल में सबसे ज्यादा टोकन मिलते हैं. स्टूडेंट्स अपनी थीसिस, रिकॉर्डिंग आदि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक पावरफुल और एडवांस चेटबॉट है. यह 35 से ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करता है.
14 May 2024 11:51 PM (IST)
जेमिनी-पावर्ड चिप
चिप, जेमिनी-पावर्ड टीममेट है, जिसके डेमो में यूजर डिस्क्रिप्शन है. चिप, Google चैट में जरूरत पड़ने पर को-वर्कर के रूप में आपकी मदद कर सकता है.
14 May 2024 11:47 PM (IST)
साइड पैनल
Google अपने लेटेस्ट AI, जेमिनी 1.5 प्रो को डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, ड्राइव और जीमेल जैसे वर्कस्पेस ऐप्स के दाहिनी तरफ साइडबार में इंटीग्रेट कर रहा है. इस वर्चुअल असिस्टेंस के पास आपकी सारी सेव की गई डिटेल्स तक पहुंच होगी, जो इन एप्लिकेशन में मदद करेगी.
14 May 2024 11:44 PM (IST)
वीडियो सर्च
यूजर जल्द ही डायरेक्ट सर्च में वीडियो के साथ भी सवाल पूछ सकेंगे.
And youll also be able to ask questions with video, right in Search. Coming soon. #GoogleIO pic.twitter.com/zFVu8yOWI1
— Google (@Google) May 14, 2024
14 May 2024 11:43 PM (IST)
Gmail में Gemini AI
गूगल जीमेल में क्वेश्चन एंड आंसर का फीचर मिलेगा. जेमिनी एआई के जरिए आपको इनबॉक्स से जवाब लेने में आसानी होगी. इस फीचर का मकसद इनबॉक्स में आपके सर्च एक्सपीरियंस को आसान बनाना है. इनबॉक्स में जेमिनी एआई से आप रिस्पॉन्स भी मिलेगा. जीमेल में समराइज फीचर इस साल जुलाई से मिलेगा.
14 May 2024 11:39 PM (IST)
Ask Photos
Google Photos के लिए Ask Photos नाम से नया फीचर लॉन्च किया गया है. जेमिनी मॉडल्स की मदद से आप आसानी से फोटो और वीडियो खोज पाएंगे.
14 May 2024 11:34 PM (IST)
ट्रिलियम एआई मॉडल
सुंदर पिचाई ने ट्रिलियम नाम से टीपीयू की छठी जनरेशन पेश की है, जो परफॉर्मेंस में 4.7 गुना सुधार प्रदान कर सकती है. ट्रिलियम साल 2024 के अंत में क्लाउड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसके अल, कस्टम ARM-बेस्ड सीपीयू वाला एक्सियन प्रोसेसर भी आ रहा है. Google ने यह भी घोषणा की कि NVIDIA के ब्लैकवेल GPU 2025 की शुरुआत में उपलब्ध होंगे.
14 May 2024 11:30 PM (IST)
Gen AI
Google सर्च के लिए कस्माइज्ड ये नया जेमिनी मॉडल, AI-ऑपरेटेड चैटबॉट की एडवांस स्किल्स को इंटीग्रेट करता है और आपकी जरूरत की सभी जानकारी को एक साथ जोड़ने में मदद कर सकता है.
14 May 2024 11:23 PM (IST)
Google का नया जेनरेटिव AI वीडियो मॉडल – VEO
Google ने अपने जेनरेटिव वीडियो AI मॉडल Veo की घोषणा की है. ये मॉडल अलग-अलग सिनेमेटिक स्टाइल में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से 1080p वीडियो बना सकता है ,जिसे प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके एडिट किया जा सकता है. ये OpenAI के टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल Sora को टक्कर देगा. ये मॉडल VideoFX नाम के प्लेटफॉर्म पर होगा.
14 May 2024 11:19 PM (IST)
Imagen 3
Imagen 3 एक AI मॉडल है, जो बेहतर डिटेल के साथ फोटो का दावा करता है. ये सिग्नल्स की अधिक नैचुरल और मानवीय तरीके से डिटेलिंग दे सकता है. Imagen 3 के लिए साइन-अप आज ImageFX पर शुरू हो रहा है और जल्द ही ये डेवलपर्स और एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा.
14 May 2024 11:15 PM (IST)
प्रोजेक्ट Astra
गूगल ने प्रोजेक्ट Astra की अनाउंसमेंट की है. Google DeepMind के सीईओ डेमिस के मुताबिक ये एक यूनिवर्सल एआई एजेंट है जो रोजमर्रा की जिंदगी में मददगार हो सकता है.
14 May 2024 11:11 PM (IST)
Gemini 1.5 Flash
इस इवेंट में जेमिनी 1.5 फ्लैश भी पेश किया गया, ये एक लाइटवेट मॉडल है. इसे प्रो मॉडल की तुलना में फास्ट और कॉस्ट एफिशिएंट बनाया गया है. दोनों मॉडल दस लाख टोकन तक का सपोर्ट करते हैं. जेमिनी 1.5 फ्लैश को बड़े पैमाने पर स्पीड और कॉस्ट एफिशिएंसी के लिए इंजीनियर किया गया है.