Google Pixel 9a vs iPhone 16e: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर? खरीदने से पहले… – भारत संपर्क

0
Google Pixel 9a vs iPhone 16e: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर? खरीदने से पहले… – भारत संपर्क
Google Pixel 9a vs iPhone 16e: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर? खरीदने से पहले जान लीजिए

iPhone 16e Price in India: जानिए दोनों में कितना अंतर?Image Credit source: Google/Apple

गूगल ने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन Google Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा. एंड्रॉयड 15 पर काम करने वाले इस पिक्सल फोन को कंपनी 7 सालों तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगी. गूगल के इस नए स्मार्टफोन की सीधी टक्कर Apple iPhone 16e से होगी. चलिए जानते हैं कि कागजी तौर पर दोनों ही फोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

डिस्प्ले

60 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 6.3 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है. ये फोन आप लोगों को 2700 निट्स पीक ब्राइनटेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 16ई में ओलेड टेक्नोलॉजी के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है जिसपर वीडियो देखना, गेमिंग करना और पढ़ना का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है.

Pixel 9a Specs vs iPhone 16e: प्रोसेसर

गूगल के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 4th जेनरेशन टेंसर जी4 चिपसेट के साथ कंपनी ने टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया है. वहीं, अगर आईफोन 16ई की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में एपल ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.

ये भी पढ़ें

सवाल यहां ये उठता है कि किस प्रोसेसर में ज्यादा दम है? बता दें कि आईफोन में दिया ए18 बायोनिक प्रोसेसर गूगल में मिलने वाले प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है. ऐसा इसलिए क्योंकि बायोनिक प्रोसेसर का एंटूटू और बेंचमार्क स्कोर दोनों ही टेंसर जी4 से ज्यादा है.

कैमरा सेटअप

गूगल पिक्सल 9ए के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्स्ल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं, दूसरी ओर आईफोन 16ई के रियर में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया है और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है.

Google Pixel 9a Price in India vs iPhone 16e Price

गूगल कंपनी के इस लेटेस्ट फोन की कीमत 49,999 रुपए तय की गई है, इस दाम में ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आप लोगों को मिलेगा. इस फोन की सेल अप्रैल में शुरू होगी, लेकिन अभी सटीक तारीख का सामने आना बाकी है.

वहीं, दूसरी तरफ एपल कंपनी का ये लेटेस्ट आईफोन 59,900 रुपए की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कीमत में आप लोगों को इस हैंडसेट का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा. इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आपको नहीं पसंद पालक की सब्जी, तो नया ट्विस्ट देकर बनाएं ये टेस्टी डिश| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| Govt Jobs 2025: राजस्थान में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 53749 पदों के लिए कल…| सलमान के स्टेप दादा भी कर सकते हैं…तुर्की से बुलाए लेबनानी डांसर, 500 लोगों… – भारत संपर्क| दिल्ली कैपिटल्स के कोच को मिली नई नौकरी, IPL 2025 छोड़कर जाएगा अमेरिका? – भारत संपर्क