Google ने गूगल पर तानी बंदूक! Gemini AI हुआ फेल तो एलन मस्क ने उड़ाया मजाक |… – भारत संपर्क

0
Google ने गूगल पर तानी बंदूक! Gemini AI हुआ फेल तो एलन मस्क ने उड़ाया मजाक |… – भारत संपर्क
Google ने गूगल पर तानी बंदूक! Gemini AI हुआ फेल तो एलन मस्क ने उड़ाया मजाक

एलोन मस्क ने गूगल का उड़ाया मजाकImage Credit source: Twitter/Elon musk

गूगल ने गूगल पर तानी बंदूक, Gemini के फेल होने पर एलोन मस्क ने गूगल का मजाक उड़ाया. दरअसल गूगल का एक फीचर उस पर ही भारी पड़ गया. वैसे तो गूगल के एआई टूल्स पर सवाल खड़े होते आए हैं. अब इस लिस्ट में Gemini भी शामिल हो गया है. हाल में गूगल ने Gemini की खूब तारीफ की थी और इसे सबसे सटीक और बेस्ट टूल बताया था. लेकिन अब गूगल ने खुद Gemini के सबसे खास फीचर AI इमेज जेनरेट करने वाले फीचर को बंद कर दिया है. Gemini की एक गलती के वजह से गूगल को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. जिसके लिए गूगल ने माफ भी मांगी है.

एलोन मस्क ने गूगल की उड़ाई खिल्ली

गूगल के जेमिनी एआई के फेलियर के बाद एलोन मस्क ने गूगल मजाक उड़ाया और उन पर तंज कसा. एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया. इसमें गूगल ने गूगल पर बंदूक तानी हुई है. पोस्ट पर कई लोगों रिएक्शन दे रहे हैं. गूगल के जेमिनी ने कुछ रेसिस्ट फोटो बनाई है जिसके बाद इस पर काफी बवाल हुआ है.

ये भी पढ़ें

एलोन मस्क ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा कि मुझे ये देखकर खुशी है कि गूगल ने अपने एआई इमेज जेनरेशन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, क्योंकि इससे सबके लिए उनकी पागल नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग साफ हो गई है.

एलोन मस्क की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में 43.5 मिलियन लोगों द्वारा देखी गई है. यहां जानें कि आखिर ऐसा क्या हुआ था और गूगल को ये फैसला क्यों लेना पड़ा.

ये है पूरा मामला

गूगल जेमिनी ने पिछले दिनों में ऐतिहासिक फोटोज के साथ ऐसी गलतियां की जो उस पर भारी पड़ गई. जिसके बाद गूगल ने कहा कि फिलहाल इस फीचर को बंद किया जा रहा है. जल्द ही इसके नए अपडेटेड वर्जन को पेश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका, बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, टूट गया दिल – भारत संपर्क