Google ने गूगल पर तानी बंदूक! Gemini AI हुआ फेल तो एलन मस्क ने उड़ाया मजाक |… – भारत संपर्क


एलोन मस्क ने गूगल का उड़ाया मजाकImage Credit source: Twitter/Elon musk
गूगल ने गूगल पर तानी बंदूक, Gemini के फेल होने पर एलोन मस्क ने गूगल का मजाक उड़ाया. दरअसल गूगल का एक फीचर उस पर ही भारी पड़ गया. वैसे तो गूगल के एआई टूल्स पर सवाल खड़े होते आए हैं. अब इस लिस्ट में Gemini भी शामिल हो गया है. हाल में गूगल ने Gemini की खूब तारीफ की थी और इसे सबसे सटीक और बेस्ट टूल बताया था. लेकिन अब गूगल ने खुद Gemini के सबसे खास फीचर AI इमेज जेनरेट करने वाले फीचर को बंद कर दिया है. Gemini की एक गलती के वजह से गूगल को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. जिसके लिए गूगल ने माफ भी मांगी है.
एलोन मस्क ने गूगल की उड़ाई खिल्ली
गूगल के जेमिनी एआई के फेलियर के बाद एलोन मस्क ने गूगल मजाक उड़ाया और उन पर तंज कसा. एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया. इसमें गूगल ने गूगल पर बंदूक तानी हुई है. पोस्ट पर कई लोगों रिएक्शन दे रहे हैं. गूगल के जेमिनी ने कुछ रेसिस्ट फोटो बनाई है जिसके बाद इस पर काफी बवाल हुआ है.
ये भी पढ़ें
— Elon Musk (@elonmusk) February 23, 2024
एलोन मस्क ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा कि मुझे ये देखकर खुशी है कि गूगल ने अपने एआई इमेज जेनरेशन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, क्योंकि इससे सबके लिए उनकी पागल नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग साफ हो गई है.
Im glad that Google overplayed their hand with their AI image generation, as it made their insane racist, anti-civilizational programming clear to all
— Elon Musk (@elonmusk) February 23, 2024
एलोन मस्क की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटो में 43.5 मिलियन लोगों द्वारा देखी गई है. यहां जानें कि आखिर ऐसा क्या हुआ था और गूगल को ये फैसला क्यों लेना पड़ा.
ये है पूरा मामला
गूगल जेमिनी ने पिछले दिनों में ऐतिहासिक फोटोज के साथ ऐसी गलतियां की जो उस पर भारी पड़ गई. जिसके बाद गूगल ने कहा कि फिलहाल इस फीचर को बंद किया जा रहा है. जल्द ही इसके नए अपडेटेड वर्जन को पेश किया जाएगा.