गूगल ने अमेरिका में ही नहीं भारत में भी शुरू किया ये खास फीचर – भारत संपर्क

0
गूगल ने अमेरिका में ही नहीं भारत में भी शुरू किया ये खास फीचर – भारत संपर्क

गूगल ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है. अब तक जो फीचर सिर्फ अमेरिका में था, वो अब भारत में भी शुरू कर दिया गया है. AI Mode वाला Google Search फीचर अब भारत में भी स्टार्ट हो गया है. अब गूगल पर सर्च करना और भी स्मार्ट, आसान और फास्ट हो जाएगा. यहां इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल्स, पढ़ें.

क्या है ये Google का नया AI Mode?

अब तक हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते थे तो लिंक और वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाती थी. लेकिन अब गूगल खुद आपके लिए जवाब बनाएगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके सवाल का पूरा सार निकालकर सीधा जवाब देगा.

पहले अमेरिका में, अब भारत में भी

इस साल की शुरुआत में Google ने अमेरिका में इस AI Mode को टेस्ट किया था. वहां ये फीचर काफी पॉपुलर हुआ. लोगों ने कहा कि ये फास्ट है, समझदारी से जवाब देता है और काफी मददगार है. अब ये फीचर भारत में भी शुरू किया गया है. हालांकि ये अभी केवल इंग्लिश भाषा में अवेलेबल है. Google Labs के जरिए आप इसे यूज कर सकेंगे. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही सबके लिए खुलेगा.

कैसे काम करता है AI Mode?

गूगल ने इसमें Query Fan-out टेक्नोलॉजी लगाई है. गूगल आपके एक को कई छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ देता है और हर हिस्से पर अलग-अलग ढंग से रिसर्च करता है. इसके बाद उन सबका निचोड़ बनाकर, एक बढ़िया और जवाब लिखकर देता है.

Gemini 2.5 का कमाल

AI Mode के पीछे काम करता है Gemini 2.5 का खास एडिशन, जो गूगल का पावरफुल AI मॉडल है. ये टेक्स्ट, फोटो और आवाज तीनों से काम कर सकता है. अब आप गूगल पर सवाल बोलकर, लिखकर, या तस्वीर भेजकर भी पूछ सकते हैं.

Google Lens भी होगा AI Mode में शामिल

अब आपको किसी चीज के बारे में जानना है तो बस उसकी फोटो क्लिक कीजिए, Google App में अपलोड कीजिए और AI Mode से पूछें कि ये क्या है? गूगल फटाफट जवाब देगा.

AI Mode कैसे इस्तेमाल करें?

अपने फोन में Google App ओपन करें. लॉग इन कीजिए और ऊपर दिए गए Labs ऑप्शन में आपको Search Generative Experience (SGE) या AI Mode शो होगा. वहां से इसे ऑन करें और फिर सर्च करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…