Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क

0
Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क

एंड्रॉयड यूजर्स के मजे आने वाले हैं जल्द ही मार्केट में एंड्रॉयड 16 आने वाला है. सबसे पहले इसका बीटा वर्जन एंट्री लेगा. इसके बाद इसे सभी यूजर के लिए शुरू किया जाएगा. गूगल अपने एंड्रॉयड 16 सॉफ्टवेयर अपडेट का सेकेंड बीटा वर्जन फरवरी और थर्ड बीटा वर्जन मार्च में लॉन्च किया जा सकता है. नए सॉफ्टवेयर के स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.

गूगल का एंड्रॉयड 16

Android Gerrit पर पोस्टेड कमेंट मुताबिक, कंपनी 22 जनवरी को एंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्जन शुरू कर सकती है. संभावना है कि बीटा 2 को 19 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि गूगल की तरफ से इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

कब आएगा स्टेबल अपडेट

बीटा 1,2 और 3 की लॉन्च टाइमलाइन के हिसाब से कंपनी एंड्रॉयड 16 के बीटा वर्जन 4 को अप्रेल- मई के बीच में शुरू कर सकती है. वहीं इसका स्टेबल अपडेट 6 महीने के अंदर ही आ सकता है. एंड्रॉयड 15 को बीते साल अक्टूबर में शुरू किया गया था. ऐसे में अब एंड्रॉयड 16 के आने की रिपोर्टस से यूजर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें

मिलेंगे ये फीचर्स

एंड्रॉयड 16 के फीचर्स की बात करें, नए सॉफ्टवेयर अपडेट में नया वॉल्यूम कंट्रोल मिल सकता है. इसके अलावा पहले से बेहतर यूआई और ऐक्सेसिबिलिटी मिलने वाली है. कंपनी नए OS में हेल्थ रिकॉर्ड, पहले से बेहतर अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, नए सिक्योरिटी फिचर्स और प्राइवेसी ऑप्शन मिल सकते हैं. एंड्रॉयड 16 पहले से बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस भी ऑफर कर सकता है.

एंड्रॉइड 16 का डेवलपर प्रीव्यू

गूगल के एंड्रॉइड 16 के डेवलपर प्रीव्यू पिछले साल ही शेयर कर दिया गया था. इस प्रीव्यू में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं. फोटो पिकर फीचर, एक्स्ट्रा सिक्योरिटी में अब यूजर्स के मेडिकल रिकॉर्ड्स के लिए ऐप्स को यूजर की परमिशन लेनी होगी.

प्राइवेसी कंट्रोल पहले से बेहतर हो सकती है. नोट्स के लिए शॉर्टकट, स्क्रीन-ऑफ, फिंगरप्रिंट और हेल्थ कनेक्ट डेटा शामिल हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहम्मद शमी ने 15 साल बाद लगाया इस चीज को हाथ, BCCI ने शेयर किया Video – भारत संपर्क| Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क| ‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क| IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क