Google सिखाएगा अंग्रेजी बोलना, AI चैटबॉट से मिलेगी मदद | google will teach you… – भारत संपर्क

0
Google सिखाएगा अंग्रेजी बोलना, AI चैटबॉट से मिलेगी मदद | google will teach you… – भारत संपर्क

Google जल्द ही आपको एआई की मदद से इंग्लिश सिखाएगा. इसके लिए AI से ऑपरेट होने वाले इंटरेक्टिव सेशन दिए जाएंगे. यूजर्स को हर दिन अंग्रेजी के नए-नए शब्द और उनका इस्तेमाल समझाया जाएगा. यूजर जेनरेटिव AI के जरिए नई-नई चीजें सीख पाएंगे. ये सुविधा कब से शुरू की जाएगी फिलहाल इसके बारे में गूगल ने जानकारी नहीं दी है. इससे पहले अक्टूबर 2023 में गूगल की तरफ यूजर्स को ग्रामर और सेंटेंस सिखाने के लिए स्पीकिंग प्रैक्टिस एक्सपीरियंस दिया था. कुछ महीने पहले गूगल ने Gemini Advance सर्विस भी शुरू की है, हालांकि इसका इस्तेमाल फ्री नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क