गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू…अब सर्च में मिलेगा AI मोड, Meet पर आएगा रियल टाइम… – भारत संपर्क

0
गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू…अब सर्च में मिलेगा AI मोड, Meet पर आएगा रियल टाइम… – भारत संपर्क

गूगल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2025 का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाला ये इवेंट माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया के शोरलाइन एम्फीथिएटर में हो रहा है, जो कि 20 और 21 मई तक चलने वाला है. इस इवेंट में सबसे पहले गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का कीनोट हुआ है. इवेंट की शुरुआत Imagen और Veo नाम के AI से जनरेट की गई वीडियो से हुई. हर साल होने वाला ये इवेंट इस बार बेहद खास माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें AI को लेकर कई बड़े ऐलानकियाा जा सकते हैं.

इवेंट में बताया गया कि Google Meet पर रियल टाइम स्पीच ट्रांसलेशन का फीचर आएगा. इंग्लिश और स्पैनिश भाषा में ये सुविधा सबसे पहले दी जाएगी. इसके बाद अन्य भाषाओं को ऐड किया जाएगा. इस दौरान गूगल CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini App के आज 400 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

गूगल ने वीडियो जनरेशन प्लेटफॉम वीओ का लेटेस्ट वर्जन Veo 3 भी इस इवेंट में लॉन्च कर दिया है. यह नेटिव साउंड सपोर्ट के साथ आएगा, जिसकी मदद से कोई भी वीडियो बनाना काफी आसान हो जाएगा.

गूगल ने पेश कर दिया एआई मोड

इवेंट में हर साल कुछ न कुछ खास ऐलान किया जाता है या फिर नए फीचर के बारे में बताया जाता है. इस साल गूगल ने एआई मोड को पेश कर दिया है. यह गूगल सर्च में मिलेगा और सभी अमेरिकी यूजर्स के लिए आज से उपलब्ध हो जाएगा. इसके आने से आने वाले समय में गूगल सर्च का अंदाज पहले के मुकाबले अब बिल्कुल नया हो जाएगा.

इस AI के आने के बाद अब किसी भी विषय पर सर्च करने पर सिर्फ वेब रिजल्ट्स नहीं बल्कि अन्य रिजल्ट्स भी सामने आएंगे. यूजर्स को सिंगल सर्च पर ढेर सारे विकल्प मिलेंगे. लोग सीधे अपने जीमेल पर भी एआई मोड को एक्सेस कर पाएंगे. इसके आने से लोगों को होटल बुकिंग से लेकर खाने के लिए रेस्टोरेंट तलाशने भी आसानी होगी. इसके आने से अब लोगों को अलग-अलग वेबसाइट पर छानबीन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी में सारी जानकारी एक साथ मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…| *”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क