Government gave big relief on aadhar card now you can update…- भारत संपर्क

0
Government gave big relief on aadhar card now you can update…- भारत संपर्क
आधार कार्ड पर सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 14 जून तक फ्री में करा सकेंगे अपडेट

Aadhaar को अपडेट कराने का मौका

सरकार ने फ्री आधार डिटेल अपडेट करने की टाइमलाइन मौजूदा 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून, 2024 तक कर दी है. इसका मतलब है कि अब देश के करोड़ों लोगों को 4 महीने का समय मिल गया है. सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई पोस्ट के अनुसार, यूआईडीएआई ने लाखों आधारहोल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए फ्री ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपलोड फैसिलिटी 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. यह फ्री सर्विस सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. यदि आपका आधार 10 साल से ज्यादा पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ है. यूआईडीएआई ऐसे लोगों को अपनी तमाम जानकारी दोबारा से अपडेट करने के लिए कह रहा है. ताकि सर्विस को और बेहतर तरीके से दी जा सकें और ऑथेंटिकेशन और भी अधिक सफल हो सकेगा.

क्यों और कहां होती आधार की जरुरत

आधार कार्ड की जरुरत बैंक अकाउंट ओपन कराने, सरकारी स्कीम का फायदा लेने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार कार्ड अब जरूरी डॉक्युमेंट बन चुका है. अगर आप समय पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो कई काम अटक सकते हैं. कई बार गलत जानकारी होने की वजह से कई स्कीम्स का फायदा भी नहीं उठा पाते हैं.

आधार डिटेल को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

  1. पर जाएं, और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का यूज कर लॉग इन करें.
  2. उसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
  3. उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल डालकर जो आपके पास ओटीपी आएगा उसे सब्मिट करना होगा.
  4. उसके बाद आपको डॉक्युमेंट अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपको आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे.
  5. डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद एड्रेस अपडेट करने को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. इसके बाद आधार अपडेट की प्रोसेस को एक्सेप्ट कर लें.
  6. फिर आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (नंबर मिलेगा. इसके जरिए आप आधार अपडेट के प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं.

ऑफलाइन कैसे अपडेट करें

  1. कृपया पर जाएं
  2. नजदीकी आधार सेंटर्स का पता लगाने के लिए, ‘नियर बाय सेंटर’ टैब पर क्लिक करें.
  3. नजदीकी आधार सेंटर देखने के लिए अपनी लोकेशन डिटेल डालें.
  4. ‘पिन कोड द्वारा खोजें’ टैब पर क्लिक करें. उस क्षेत्र में आधार सेंटर्स देखने के लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क