सरकार ने भरे अनाज के भंडार, फ्री राशन स्कीम पर नहीं आएगा…- भारत संपर्क

0
सरकार ने भरे अनाज के भंडार, फ्री राशन स्कीम पर नहीं आएगा…- भारत संपर्क
सरकार ने भरे अनाज के भंडार, फ्री राशन स्कीम पर नहीं आएगा संकट

सरकार ने भरे अनाज के भंडार, फ्री राशन स्कीम पर नहीं आएगा संकट

चुनाव के बीच सरकार ने देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राहत की सांस देने का काम किया है. सरकार ने गेहूं की खरीद को लेकर किसानों की परेशानी को कम करने का तो काम किया ही है, साथ ही आम लाभार्थियों की उस शंका का समाधान भी किया है, जिसमें लग रहा था कि खाली होते गोदामों से उन्हें आने वाले पांच सालों में फ्री का राशन कैसे मिलेगा?

सूत्रों की मानें तो तो सरकार की ओर से मंगलवार रात तक 262 लाख टन से ज्यादा की गेहूं की खरीदी कर ली है. जिसमें आने वाले दिनों में 10 से 15 लाख टन का और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि सरकार पिछले साल के मुकाबले करीब 10 से 15 लाख टन गेहूं किसानों से अतिरिक्त खरीदने जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गेहूं की खरीद को लेकर किस तरह के आंकड़ें सामने आए हैं.

सरकार ने भरे अनाज के गोदाम

सरकार ने एक बार फिर से सरकारी अजाज के गोदामों को भरने का काम कर ​लिया है. खास बात तो ये है कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एफसीआई ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अनाज किसानों से खरीदा है. सूत्रों के अनुसार एफसीआई ने अब 62.50 लाख गेहूं किसानों से डायरेक्ट खरीद लिया है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस साल किसानों से 270 से 275 लाख टन गेहूं किसानों से खरीदने की योजना बना रही है. जानकारों की मानें तो सरकार की ओर से लगातार किसानों से गेहूं खरीद रही है. ताकि सरकारी गोदाम भरे रहें. खास बात तो ये है कि एफसीआई ने अ​ब त​क जितना भी गेहूं किसानों से खरीदा है, उस हिसाब से पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले साल एफसीआई ने किसानों से 261.97 लाख टन गेहूं खरीदा था.

नहीं आएगी फ्री राशन स्कीम में समस्या

सरकार की ओर से गेंहूं की खरीद से फ्री राशन की समस्या का समाधान माना जा रहा है. सरकार ने अगले पांच साल और 5 किलो अनाज की फ्री राशन स्कीम को आगे बढ़ा दिया है. पिछले साल फ्री राशन स्कीम की वजह से सरकार का स्टॉक रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंच गया था. आंकड़ों के अनुसार सरकार का स्टॉक 16 साल के लोअर लेवल पर था. अब जब सरकार ने गेहूं की बंपर खरीदारी कर ली है. उसकी वजह से फ्री राशन स्कीम में आगे बढ़ाने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा गेहूं पंजाब और हरियाणा से खरीदा बगया है.

बंपर फसल का अनुमान

इस बार गेहूं की फसल का बंपर अनुमान लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल गेहूं उत्पादन का अनुमान 114 मिलियन टन है.जानकारों की मानें तो हरियाणा और पंजाब दोनों जगहों पर गेहूं की फसल अच्छी हुई है. लेकिन मध्यप्रदेश में आंकड़ा थोड़ा कम रह सकता है. ऐसे में जो अनुमान सामने आ रहा है वो 111 मिलियन टन है. जोकि पिछले साल के मुकाबले बराबर ही ?है. उसके बाद भी सरकार की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रोडक्शन को खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. खरीद का ये आंकड़ा 300 मिट्रिक टन तक भी पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …