आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क
आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया अपनाए तोड़ा, जनपद सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत
कोरबा। ग्राम पंचायत करूमौहा के आश्रित ग्राम आछीमार के शासकीय बिल्डिंग प्रथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी भवन को बिना शासकीय प्रक्रिया अपनाए भारी मशीन के द्वारा तोड़े जाने की जाँच की मांग की गई है। मामले में जांच कर आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही को लेकर जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 16 बुंदेली की सदस्य मोहन बाई धीरहे ने शिकायत कलेक्टर से की है शिकायत में कहा गया है कि आश्रित ग्राम आछीमार में शासकीय भवन जो जीर्ण- शीर्ण नहीं था। उक्त भवन को पूर्व में ग्राम पंचायत करूमौहा के द्वारा ग्राम पंचायत की बैठक की प्रस्ताव पारित कर ऊपर की छत को हटाकर समुदायिक भवन एवं अतिरिक्त कक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका था। ग्राम पंचायत करूमौहा सरपंच कविता बाई मंझवार के द्वारा बिना शासकीय प्रक्रिया के अपनाए तोड़ दिया गया। उक्त दोनों भवन के शासकीय संपत्ति जो आवश्यक सामाग्री दरवाजा, खिड़की, राड़ था उनको अपने निजी लाभ के लिए बेच दिया। जनपद सदस्य ने आवश्यक तकनीकी जाँच हेतु एक तकनीकी लोगों की टीम बनाकर जाँच कराने एवं सरपंच के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा को भी सौंपा है।