युक्तियुक्तकारण रद्द करे सरकार, पहले पदोन्नति व स्थानांतरण…- भारत संपर्क

0

युक्तियुक्तकारण रद्द करे सरकार, पहले पदोन्नति व स्थानांतरण की दरकार, सीएम के नाम डीएम को आज सौंपेंगे ज्ञापन

कोरबा। जिले में गुरुवार 15 अगस्त को सर्व शिक्षक संगठनों की बैठक रखी गई। बैठक में सभी संगठनों ने युक्तियुक्तकारण की प्रक्रिया को रद्द कर पहले पदोन्नति व स्थानांतरण हो, इसके संबंध में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।बैठक में लगभग दर्जनों संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के नाम कोरबा जिले के जिलाधीश को ज्ञापन एवं शनिवार 17 अगस्त को सुबह 11:30 बजे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के समस्त शिक्षकों को भी ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया। बैठक में उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहमति प्रदान करने वाले संगठनों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छग सर्व शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, छग राज्य शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन, छग शिक्षक कांग्रेस, संकुल शैक्षिक समन्वय संघ, टीचर एसोसिएशन, अजाक्स संघ और अपाक्स संघ शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क