सरकार की टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वार्निंग, इंटरनेशनल फेक कॉल्स को करना होगा ब्लॉक |… – भारत संपर्क

0
सरकार की टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वार्निंग, इंटरनेशनल फेक कॉल्स को करना होगा ब्लॉक |… – भारत संपर्क
सरकार की टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वार्निंग, इंटरनेशनल फेक कॉल्स को करना होगा ब्लॉक

इंटरनेशनल फेक कॉल्स

सरकार ने फेक इंटरनेशनल कॉल को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटर को फेक इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आदेश दिया है. आपको बता दें ये फेक इंटरनेशनल कॉल्स दिखने में भारतीय नंबर जैसी दिखाई देती हैं. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DOT) के अनुसार इस तरीके की कॉल की काफी समय से शिकायत आ रही थी, जिसके बाद DOT ने सख्त कदम उठाया है.

DOT के अनुसार इन फेक इंटरनेशनल कॉल का सीधा संबंध स्कैमर्स के साथ है. स्कैमर्स इन नंबरों का उपयोग यूजर्स को डिजिटल अरेस्ट, FedEX स्कैम, कूरियर में ड्रग्स होने की जानकारी पुलिस अधिकारी बनकर देते थे और फिर ये लोगों को इन्हीं नंबरों के जरिए ठगने का काम करते थे.

फेक कॉल को बंद करने के लिए बनाया नया सिस्टम

DOT और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने साथ मिलकर एक सिस्टम बनाया है, जो फेक इंटरनेशनल कॉल की पहचान करता है और ऐसी कॉल का यूजर्स तक पहुंचने से रोकता है. ये सिस्टम एक बार जब फेक कॉल्स की पहचान कर लेता है तो उन नंबर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर देता है.

ये भी पढ़ें

60 दिनों में 6.8 लाख फेक नंबर पर कार्रवाई

DOT ने बीते 60 दिनों में की गई कार्रवाई के बारे में बताया. DOT के अनुसार एडवांस AI ऑपरेटेड एनालिसिस के बाद बीते 60 दिनों में फेक दिखने वाले 6.8 लाख मोबाइल नंबर को री-वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया गया है. DOT के अनुसार इन नंबर को जारी कराने के लिए हो सकता है फर्जी डॉक्यूमेंट का उपयोग किया गया हो.

संचार साथी की मदद से कर सकते हैं रिपोर्ट

DoT की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, TSP पहले से भारतीय लैंडलाइन नंबर्स पर आने वाली इंटरनेशनल फेक कॉल्स को ब्लॉक कर रहा है. कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री ने कहा,’ सभी कोशिश के बाद अभी भी कुछ धोखेबाज हो सकते हैं जो अलग-अलग तरीकों से सफल होते हैं. ऐसी कॉल के लिए आप संचार साथी में जाकर चक्षु पर ऐसे संदिग्ध फ्रॉड कम्युनिकेशन की रिपोर्ट करके सभी की मदद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?