जख्मी जवान के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी… CM मोहन यादव ने अधिकारियों को द… – भारत संपर्क
मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल आरक्षक शिव कुमार शर्मा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायल जवान के इलाज पर होने वाला पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने इसी के साथ साहसी आरक्षक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायल जवान शिव कुमार शर्मा का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी फोन पर चर्चा की. डॉ. यादव ने कहा कि कर्तव्य पर तैनात हॉक-फोर्स टीम के जवान फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र के गोंदिया में उनका उपचार चल रहा है.
हॉक फोर्स के घायल जवान शिव कुमार शर्मा जी का इलाज कर रहे चिकित्सक से फोन पर इलाज के संबंध में जानकारी ली। हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में घायल जवान, उनके परिवारजनों और चिकित्सकों के साथ खड़ी है। pic.twitter.com/8FXlRsqzcz
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 17, 2024
आपको बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान में रविवार 17 नवंबर को पुलिस पार्टी हॉक-फोर्स एसओजी उकवा पर कुन्दुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में स्पेशल ऑपरेशन के संचालन में सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली जिनकी संख्या 12 से 15 के बीच थी, द्वारा पुलिस को देखकर फायरिंग की गई. सुरक्षा बलों द्वारा भी अपनी जान की परवाह न करते हुए नक्सली दल पर जवाबी फायरिंग की गई.
मौके से भाग खड़े हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है. थाना रूपझर में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.