Government will make a record of income from tax these…- भारत संपर्क

0
Government will make a record of income from tax these…- भारत संपर्क
सरकार बनाएगी टैक्स से कमाई का रिकॉर्ड, चौंका देंगे आपको ये आंकड़ें

डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन सरकार के अनुमान को भी पीछे छोड़ सकता है.

मौजूदा वित्त वर्ष खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं सरकार का टैक्स से कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी जो बात निकलकर सामने आई है कि सरकार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मामले में नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. अनुमान जताया जा रहा है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2024 में रिवाइज टारगेट को भी पार सकता है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि एडवांस टैक्स पेमेंट ने नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में इजाफा किया है. जो अब इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 19.45 लाख करोड़ रुपए के रिवाइज्ड टारगेट को भी पार सकता है.

कैसे देखने को मिल रहे आंकड़ें

अधिकारियों ने कहा कि 1 अप्रैल, 2023 से 15 मार्च, 2024 तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.95 लाख करोड़ रुपए रहा, जो साल दर साल 14.05 फीसदी अधिक है, जिसमें 9.10 लाख करोड़ रुपए का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी शामिल है. अब तक, कॉरपोरेट्स ने एडवांस टैक्स के रूप में 6.72 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जबकि व्यक्तियों ने 2.37 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया है. डेलॉइट इंडिया के पार्टनर रोहिंटन सिधवा ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी इस बात की प्रत्यक्ष पुष्टि है कि कॉर्पोरेट मुनाफा और व्यक्तिगत आय बढ़ रही है. ऊपर उद्धृत अधिकारियों में से एक ने कहा, महीने के अंत तक भुगतान आने की उम्मीद है, नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन रिवाइज्ड अनुमान को पार कर सकता है.

बजट में रिवाइज किया था अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण के दौरान वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह अनुमान को 18.20 लाख करोड़ रुपए के बजट अनुमान से बढ़ाकर चालू वित्त वर्ष के लिए 19.45 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि रिफंड से पहले ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15 मार्च तक 22.25 लाख करोड़ रुपए था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.5 फीसदी अधिक है. समीक्षाधीन अवधि में ग्रॉस कॉर्पोरेट कर कलेक्शन 10.97 लाख करोड़ रुपए रहा, जो साल दर साल 9.26 फीसदी अधिक है, जबकि सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) सहित पर्सनल इनकम टैक्स 13.4 फीसदी बढ़कर 10.80 लाख करोड़ रुपए रहा.

इन मदों में भी इजाफा

छोटे मद-वार कलेक्शंस में, 15 मार्च तक टीडीएस 10.31 लाख करोड़ रुपए, सेल्फ असेसमेंट टैक्स 1.73 लाख करोड़ रुपए, रेगुलर असेसमेंट टैक्स 73,528 करोड़ रुपए और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स 33,134 करोड़ रुपए था. सरकार ने 15 मार्च तक 3.33 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड रिफंड जारी किया, जो वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में जारी 3.03 लाख करोड़ रुपए से 10 फीसदी अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को 31 मार्च तक रिवाइज्ड रिटर्न की उम्मीद है, जिससे कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन और बढ़ सकता है. सिधवा ने कहा कि संभावना है कि इस साल टैक्स कलेक्शन का रिवाइज्ड अनुमान पार हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क