सरकार का स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा ऐलान, PPF NSC पर होगी…- भारत संपर्क

0
सरकार का स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा ऐलान, PPF NSC पर होगी…- भारत संपर्क
सरकार का स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा ऐलान, PPF-NSC पर होगी इतनी कमाई

सरकार ने स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम की ब्‍याज दरों का ऐलान कर दिया है.

सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. चुनाव पहले से सरकार ने इन स्कीम्स पर आम लोगों राहत ना देते हुए ब्याज दरों में इजाफा नहीं किया है. आम लोगों की पीपीएफ, सुकन्या, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं पर वो ही ब्याज मिलेगा, जोकि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मिलता रहा है. सरकार की ओर से नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर किस तरह का ऐलान हुआ है.

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर पहले की ही तरह 7.1 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. वित्त मंत्रालय ने इस मामले में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) वाली ही रहेंगी. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज 7.1 प्रतिशत मिलेगा. पीपीएफ और बचत जमा पर भी ब्याज दरें क्रमश: 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं.

ये भी पढ़ें

इन योजनाओं पर मिलेगा इतना ब्याज

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत होगी. एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर चालू तिमाही की तरह 7.4 प्रतिशत होगी. सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों में संचालित छोटी बचत योजनाओं पर देय ब्याज दरों को अधिसूचित करती है. जानकारों की मानें तो सरकार ने चुनाव के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले 31 मार्च की जगह पहले ही ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. एक्सपर्ट का मानना है कि ब्याज दरों में बदलाव जून तिमाही में बदलती हुई दिखाई देंगी. तब तक देश में नई सरकार भी बन चुकी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…