नहीं बढ़ेगी महंगाई…होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, देश…- भारत संपर्क


देश में प्याज के निर्यात पर बढ़ा बैन
देश में प्याज की कीमतें नियंत्रण में रहें, इसके लिए सरकार ने पूरी योजना तैयार कर ली है. ये सरकार के महंगाई से लड़ने के उपायों में से एक है. सरकार के इस फैसले के बाद देश का प्याज देश में ही रहेगा, यानी घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता पूरे 12 महीने पर्याप्त बनी रहेगी.
दरअसल सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए इसके एक्सपोर्ट पर बैन को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है. अब भारत में 31 मार्च 2024 के बाद भी प्याज के निर्यात पर रोक रहेगी.
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
विदेश से होने वाले व्यापार को देखने वाली इकाई विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को ही इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर दी. इसके हिसाब से प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक के लिए लगे प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय के तहत काम करती है और देश में आयात एवं निर्यात से जुड़े सारे फैसले करती है.
ये भी पढ़ें
8 दिसंबर से लगा है बैन
देश में प्याज के निर्यात पर बैन सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को ही लगा दिया था. हालांकि महाराष्ट्र और अन्य प्याज उत्पादक राज्यों में सरकार को इसका विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन सरकार प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रहने दिया है.
रबी सत्र, 2023 में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन रहने का अनुमान है. मंत्रालयों के समूह से मंजूरी मिलने के बाद कुछ मित्र देशों को प्याज का एक्सपोर्ट किया जा सकता है. सरकार इसके लिए विशेष मामलों में अनुमति दे सकती है.
सरकार ने नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दी है. इससे पहले केंद्र ने अक्टूबर 2023 में ग्राहकों को राहत देने के लिए रिटेल मार्केट में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की किफायती दर पर बफर प्याज स्टॉक की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था.