बजट से पहले सरकार की बंपर कमाई, जनवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा 10.4% | GST Collection…

0
बजट से पहले सरकार की बंपर कमाई, जनवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा 10.4% | GST Collection…
बजट से पहले सरकार की बंपर कमाई, जनवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा 10.4%

बजट से पहले जीएसटी की सौगात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल देश का बजट पेश करने जा रही हैं. उससे ठीक पहले सरकार को जीएसटी कलेक्शन की बड़ी सौगात मिली है. जनवरी 2024 में देश का जीएसटी कलेक्शन 10.4 प्रतिशत बढ़ा है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं.

जनवरी 2024 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपए रहा है. देश में जीएसटी लागू होने के बाद ये दूसरी बार है जब जीएसटी का मासिक कलेक्शन सबसे अधिक रहा है. वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 में ये तीसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपए के ऊपर रहा है.

जीएसटी से बरसा पैसा ही पैसा

जीएसटी से केंद्र सरकार पर पैसे की बारिश की है. जनवरी 2024 में सरकार कुल जीएसटी कलेक्शन 1,72,129 करोड़ रुपए रहा है. ये जनवरी 2023 के 1,55,922 करोड़ रुपए के कलेक्शन के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के बीच सरकार का जीएसटी कलेक्शन 11.6 प्रतिशत बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपए रहा है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 14.96 लाख करोड़ रुपए था.

ये भी पढ़ें

सरकार का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2023 में रहा था. उस महीने सरकार ने GST से 1.87 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे.

जीएसटी ने एक सूत्र में पिरोया देश को

मोदी सरकार ने 2017 में जीएसटी को लागू किया था. इसे 1 जुलाई 2017 की मध्य रात्रि को लागू किया गया. सरकार ने इसे देश की आजादी के जश्न की तरह मनाया था. जीएसटी ने देश के अंदर अप्रत्यक्ष कर की व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. इसने अलग-अलग राज्यों में लगने वाले टैक्स को खत्म किया और देश को एकता के सूत्र में पिरोते हुए एक जैसे टैक्स सिस्टम की व्यवस्था की.

इतना ही नहीं राज्यों के बीच होने वाले व्यापार को इस टैक्स ने आसान बनाया. इसमें बदलाव या इससे जुड़े निर्णय करने के लिए सरकार ने एक जीएसटी परिषद का गठन किया है. जीएसटी परिषद की अध्यक्ष देश की वित्त मंत्री हैं, जबकि इसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री या उनके प्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क