सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क


Fake Trading AppImage Credit source: Freepik
ठगी करने वाले आपका अकाउंट खाली करने के लिए कई पैंतरे आज़माते हैं, इसलिए सरकार भी आप लोगों को जागरूक करने के लिए हमेशा अलर्ट करती रहती है. ट्रेडिंग से पैसा बनाने वाले एक फर्जी ऐप के बारे में सरकार ने चेतावनी दी है जो आपका अकाउंट खाली कर सकता है, इस फर्जी ऐप का नाम 5pit Trade.इस फेक ऐप के बारे में जानकारी साइबर दोस्त द्वारा दी गई है,साइबर सिक्योरिटी के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल है Cyber Dost जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है.
ठगी करने वाले ऐसे रचते हैं खेल
आपके पैसों पर बुरी नजर रखने वाले स्कैमर्स ऑरिजनल जैसे दिखने वाले ऐप की हू-ब-हू कॉपी बना देते हैं जिससे कि लोगों को कई बार असली और नकली ऐप की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऑरिजनल समझ फेक ऐप को लोग डाउनलोड कर, अकाउंट बना लेते हैं और अपनी निजी जानकारी दे देते हैं.
5pit Trade जैसे फर्जी ऐप के जरिए अगर आप ठगी करने वालों के जाल में फंस गए तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. हो सकता है कि बहुत से लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हो, क्योंकि इस ऐप का लोगो 5paisa ऐप जैसा बनाया गया है. अगर आपके भी फोन में ये ट्रेडिंग ऐप है तो तुरंत इस ऐप को अन-इंस्टॉल कर दें और ऐप को हटाने से पहले ऐप से अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को हटाना न भूलें.
⚠️ फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स से बचें!
5pit Trade जैसे ऐप असली ब्रोकिंग कंपनी बनकर ठग रहे हैं।✅ केवल NSE/BSE जैसी साइट्स से वेरिफाइड ऐप्स डाउनलोड करें।
📲 रिपोर्ट करें, सतर्क रहें।#CyberDost #FraudAlert #StaySafeOnline pic.twitter.com/zevAs4sQ7S
— CyberDost I4C (@Cyberdost) July 3, 2025
साइबर दोस्त के ऑफिशियल X अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया गया है जिसमें तस्वीर नजर आ रही है. इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप नोटिस करेंगे कि एपल ऐप स्टोर का सिंबल नजर आ रहा है जो इस बात का भी संकेत है कि ये ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध था. सरकार ने बताया कि अगर आपको ऐसे किसी ऐप के बारे में पता चलता है तो तुरंत उसे रिपोर्ट करें.