मां के लिए गोविंदा ने पैसे लिए थे उधार, मशहूर होटल ने भी नौकरी देने से कर दिया… – भारत संपर्क

0
मां के लिए गोविंदा ने पैसे लिए थे उधार, मशहूर होटल ने भी नौकरी देने से कर दिया… – भारत संपर्क
मां के लिए गोविंदा ने पैसे लिए थे उधार, मशहूर होटल ने भी नौकरी देने से कर दिया था इनकार

मां के साथ गोविंदा

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता गोविंदा ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो कम ही कलाकारों को नसीब हुआ है. फिल्मी परिवार में पैदा हुए गोविंदा ने भी बड़े होने पर बॉलीवुड को गले लगाया. उनके पिता अरुण कुमार अभिनेता थे जबकि, एक्टर की मां निर्मला देवी गायिका थीं. लेकिन, गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में अपना आगाज करने से पहले मुंबई के मशहूर ताज होटल में नौकरी मांगी थी. हालांकि अभिनेता को रिजेक्शन झेलना पड़ा. इस रिजेक्शन ने उन्हें झटका दिया था. वहीं अभिनेता को उस समय भी बड़ी निराशा हाथ लगी थी जब उनके पास अपनी मां को ट्रेन में फर्स्ट क्लास में बैठाने तक के पैसे नहीं थे.

ताज होटल की नौकरी में हो गए थे रिजेक्ट

गोविंदा का जन्म अरुण आहूजा और निर्मला देवी के के घर 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था. गोविंदा के पिता अरुण एक्टर और फिल्ममेकर थे. उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाया था. जबकि उनकी मां शास्त्रीय संगीत की जानकार थीं. उनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका असली नाम नजमा था. बाद में नजमा ने अपना धर्म बदल लिया था और हिंदू बन गईं.

माता-पिता के बैकग्राउंड को देखते हुए गोविंदा के मन में भी एक्टर बनने की चाह थी. हालांकि, पहले ताज होटल का दरवाजा खटखटाया. बी.कॉम की डिग्री लेने के बाद उन्होंने होटल ताज में मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. लेकिन, इंटरव्यू में अंग्रेजी ना आने के चलते गोविंदा को रिजेक्ट कर दिया गया.

जब मां के लिए रिश्तेदार से पैसे लिए उधार

गोविंदा से जुड़ा एक और दिल तोड़ने वाला किस्सा ये है कि एक बार उनकी मां को कहीं जाना था तो गोविंदा अपनी मां को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण वो मां को ट्रेन में बैठा नहीं पा रहे थे. उन्होंने देखा कि एक के बाद एक 5 ट्रेन निकल गईं. तब गोविंदा के पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे. तुरंत वो अपने किसी रिश्तेदार के पास गए और उनसे पैसे लेकर मां के लिए र्फस्ट क्लास का टिकट खरीदा. इसके बाद अभिनेता ने मां को ट्रेन में बैठाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क