Govt Jobs 2025: राजस्थान में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 53749 पदों के लिए कल…


10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौकाImage Credit source: Getty Images
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. राजस्थान में 4th ग्रेड कर्मचारी के 53 हजार से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च यानी कल से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी डेट 19 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी आरएसएसबी (RSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत अब कुल 53,749 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जबकि पहले 52,453 पद निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. इन 53,749 पदों में नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए 48,199 पद और टीएसपी क्षेत्रों के लिए 5,550 पद शामिल हैं.
Rajasthan Class IV Recruitment 2025 Eligibility Criteria: योग्यता और उम्र सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. उनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Class IV Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग और ओबीसी/एमबीसी (क्रीमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी/एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, राजस्थान के एससी/एसटी उम्मीदवारों को भी 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
Rajasthan Class IV Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल हं. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्री में निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी 66000 रुपए सैलरी वाली नौकरी