Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…

0
Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…
Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली भर्तियां, इस डेट से करें अप्लाई

चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. Image Credit source: freepik

बीएड कर शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. जूनियर बेसिक (JBT) टीचर पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये भर्ती चंडीगढ़ शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा चंडीगढ़ (एसएसए) की ओर से निकाली गई है. इन पदों के लिए 7 अगस्त सुबह 11 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 28 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 30 अगस्त दोपहर 2 बजे तक है.

जेबीटी शिक्षक के कुल 218 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें से 111 पद जनरल कैटेगरी के लिए, 44 पद ओबीसी के लिए, 41 एससी के लिए और 22 पद EWS श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.

Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2025: क्या है आवेदन की योग्यता?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) या बीएड की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सीटीईटी पेपर 1 पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा नियुक्ति के समय अभ्यर्थी को 80 घंटे का आईसीटी (कंप्यूटर) सर्टिफिकेट देना होगा. आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

Chandigarh JBT Vacancy 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

सभी कैटेगरी के आवेदकों का एप्लीकेशन फीस 1000 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. आवेदन फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

Chandigarh JBT Bharti 2025 How to Apply: इन स्टेप्स में करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज प दिए गए जेबीटी भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब यहां दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.

Chandigarh JBT Vacancy 2025 Notification pdf

Govt Teacher Jobs 2025: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में 150 नंबरों के 150 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2:30 घंटे का होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – रेलवे में होंगी 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क