GPT-5 की दस्तक! क्या OpenAI फिर बनाएगा AI की दुनिया में रिकॉर्ड? – भारत संपर्क

0
GPT-5 की दस्तक! क्या OpenAI फिर बनाएगा AI की दुनिया में रिकॉर्ड? – भारत संपर्क

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति लाने वाले OpenAI ने GPT-4 और GPT-4o जैसे बेहद पावरफुल मॉडल लॉन्च किए हैं. अब जल्द ही मार्केट में GPT-5 आने वाला है. इससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या OpenAI टेक्नोलॉजी की वार सबसे आगे बना रह पाएगा? इस सवाल का जवाब आपको यहां पर मिल जाएगा. इसके अलावा ये जानें कि आखिर जीपीटी-5 में नया क्या हो सकता है जो इसे ओपन एआई की बादशाहत कायम रखने में मदद करेगा.

GPT-5 क्या है और इसमें क्या खास होगा?

GPT-5, OpenAI की नेक्स्ट जनरेशन का लैंग्वेज मॉडल है. ये GPT-4 की तुलना में ज्यादा तेज, स्मार्ट और पावरफुल होगा. इसमें बेहतर कंटेक्स्ट अंडरस्टैंडिंग, ज्यादा लॉन्ग टर्म मेमोरी, और ह्यूमन जैसी बातचीत की पावर शामिल हो सकती है. संभावना है कि इसमें 1 लाख शब्दों तक का कंटेक्स्ट समझने की ताकत हो. वीडियो, इमेज और वॉइस को एकसाथ प्रोसेस करने सकेगा. ये Multimodal भी हो सकता है. इसके अलावा खुद से टास्क को प्लान करने और एक्जिक्यूट करने की पावर और लो लैटेंसी, फास्ट रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है.

एआई मॉडल्स में कड़ी टक्कर

OpenAI का सबसे बड़ा मुकाबला अब Anthropic (Claude), Google DeepMind (Gemini), Meta (Llama 3) और Mistral जैसी कंपनियों से हो रहा है.

OpenAI के पास क्या खास है?

ChatGPT का बड़ा यूजरबेस है जिसमें पेड और फ्री दोनों यूजर्स शामिल हैं. Microsoft के साथ मजबूत साझेदारी है. रिसर्च और टेक्नोलॉजी में गहराई है. GPT Store, API, DALL·E, Whisper जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स का इकोसिस्टम शामिल है.

GPT-5 की लॉन्चिंग AI की दुनिया में एक और बड़ी छलांग होगी. लेकिन OpenAI के सामने अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, भरोसा, ट्रांसपैरिंसी और यूजर एक्सपीरियंस को बनाए रखने का चैलेंज भी है. अगर कंपनी इन बातों को बैलेंस कर पाती है, तो OpenAI आने वाले सालों में भी AI की दुनिया का लीडर बना रह सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…| ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ करेगा 28 जुलाई से आन्दोलन का आगाज,…- भारत संपर्क| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज