फर्स्ट डिवीजन से ग्रेजुएट और PG, 2005 में पास की UPSC परीक्षा, अब कर रहे अयोध्या…

0
फर्स्ट डिवीजन से ग्रेजुएट और PG, 2005 में पास की UPSC परीक्षा, अब कर रहे अयोध्या…
फर्स्ट डिवीजन से ग्रेजुएट और PG, 2005 में पास की UPSC परीक्षा, अब कर रहे अयोध्या में रामलला की सुरक्षा

सीआरपीएफ सेकंड इन कमांड स्वतंत्र कुमार शुक्ला.

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा अन्य सुरक्षा बलों के साथ सीआरपीएफ भी कर रही है. सीआरपीएफ सुरक्षा की निगरानी सीआरपीएफ सेकंड इन कमांड स्वतंत्र कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में हो रही है. उन्होंने पूर्व में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी 93 बटालियन सीआरपीएफ में रहते हुए संभाला था. इस दौरान हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ की सुरक्षा जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया. इसके लिए हाईकोर्ट के जज की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था. आइए जानते हैं कि स्वतंत्र कुमार ने कहां तक और किस काॅलेज से पढ़ाई की है और वह कब सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने.

ग्रामीण परिवेश से आने वाले स्वतंत्र कुमार की पहली पोस्टिंग कश्मीर में की हुई थी. उसके बाद उनकी तैनाती मणिपुर में की गई और वहां से उन्हें कोबरा 203 बटालियन झारंखड भेजा गया. कुछ दिनों तक वह असम में भी रहें.

CRPF Swatantra Kumar Shukla Profile: कहां से की शुरुआती पढ़ाई?

स्वतंत्र यूपी के जौनपुर जिला, दरापुर करियांव के रहने वाले हैं. शुरुआती पढ़ाई लिखाई यहीं से पूरी हुई है. उन्होंने जौनपुर के सर्वोदय इंटर काॅलेज, मीरगंज से 1995 में फर्स्ट डिवीजन से हाईस्कूल की परीक्षा पास की. आगे पढ़ाई करने के लिए वह प्रयागराज आ गए और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज से पीसीएम ग्रुप से सेकंड डिविजन में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की.

CRPF Swatantra Kumar Shukla Profile Education: फर्स्ट डिवीजन से ग्रेजुएशन और पीजी

उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 2000 में फर्स्ट डिवीजन में बीए की डिग्री प्राप्त की और फिर 2002 में फर्स्ट डिवीजन से प्राचीन इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वह 2006 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने 2005 में अपने दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित सीपीएफ परीक्षा पास की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर उनका चयन हुआ. पहले प्रयास में वह असफल हो गए थे, लेकिन निराश होने के बजाए उन्होंने अपनी कमियों को दूर किया और सफलता प्राप्त की.

ये भी पढ़े – UGC NET 2024 फाइनल आंसर-की आज हो सकती है जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…