तेजस्वी के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल दल की बैठक में बनी रणनीति

0
तेजस्वी के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल दल की बैठक में बनी रणनीति
तेजस्वी के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन, विधानमंडल दल की बैठक में बनी रणनीति

तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)

बिहार में बजट सत्र चल रहा है. इसके बीच महागठबंधन विधायक दल ने बैठक कर सरकार को किन-किन मुद्दों पर कैसे घेरा जाए इस पर चर्चा की. यह बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह बैठक आरजेडी विधायक आलोक कुमार मेहता के सरकारी आवास 12 मेंगल्स रोड पर हुई. इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायक और एमएलसी शामिल हुए.

नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, छात्र-छात्राओं और नौजवानों, किसानों या महिलाओं का मामला हो, सबको सदन में उठाना है. इन्हीं मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए महागठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों की संयुक्त मीटिंग बुलाई गई.

बीपीएससी छात्रों के साथ नाइंसाफी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में सभी लोग आए थे. सबसे अच्छी बातचीत हुई है. अभी बजट सेशन चल रहा है, इसके बाद हर एक विभागों पर सदन में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि सरकार बीपीएससी छात्रों के साथ भी नाइंसाफी कर रही है, हम उनकी बातों को भी उठाएंगे. उन्होंने बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर कहा कि देश में किसी को कहीं भी आने-जाने की छूट है. यह बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान में है.

बड़े दल का नेता सीएम फेस

वहीं 2025 में महागठबंधन के चेहरे के सवाल पर कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि इसका निर्णय उनके पार्टी का आला कमान करता है. महागठबंधन के नेता आपस में मिलकर बात कर लेंगे. गठबंधन में यह नियम रहा है कि गठबंधन के बड़े दल का नेता ही मुख्यमंत्री बनता है.

भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी सरकार

सीपीआईएमएल के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि बिहार की सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है. सरकार ने अपने बजट में मजदूर, किसान, छात्र, दलित, महादलित इनके लिए कुछ खास नहीं किया गया. विपक्षी दल होने के नाते हम इस बजट में आम लोगों की हो रही अनदेखी को जनता के सामने लाएंगे.

तेजस्वी के नेतृत्व में चलेगा महागठबंधन

सत्येंद्र यादव ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों के तेजस्वी के नाम पर सवाल उठाने पर सत्येंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस का आलाकमान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. और किसी के बयान का कोई मतलब नहीं बनता. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चुनाव लड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दांव पर करोड़ों रुपए, टीम इंडिया हार गई तो हो … – भारत संपर्क| बालको के ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने कार्यस्थल के साथ बीपीएल…- भारत संपर्क| Women’s Day Speech: महिला दिवस पर देनी है दमदार स्पीच, ये रहे बेस्ट आइडियाज| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : बेमेतरा की महिलाओं की प्रेरणादायक भूमिका – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम, UP वॉरियर्स टूर्नामेंट … – भारत संपर्क