देवरीखुर्द में इस शुक्रवार निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा,…- भारत संपर्क

0
देवरीखुर्द में इस शुक्रवार निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। देवरीखुर्द में हर साल की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह भव्य धार्मिक आयोजन कल 4 अक्टूबर दोपहर 2 बजे देवरीखुर्द चौक स्थित गदा चौक से प्रारंभ होकर रवि दास चौक, खाल्हे पारा, सतबहानिया मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए मेन रोड देवरीखुर्द से गदा चौक पर समाप्त होगा। इस यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु माता रानी की चुनरी लेकर पूरे मार्ग में शामिल होंगे और भक्ति भाव से यात्रा को सम्पन्न करेंगे।

आयोजन समिति के प्रमुख बीपी सिंह ने बताया कि यह चुनरी यात्रा हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूमधाम से आयोजित की जा रही है। यह आयोजन तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और हर साल यह धार्मिक यात्रा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य माता रानी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करना है। इस दौरान भक्तजन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे और माता रानी की चुनरी चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे।

यात्रा के मार्ग में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे सतबहानिया मंदिर और दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। भक्तों के लिए आयोजन समिति की ओर से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयोजन में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है।

देवरीखुर्द के निवासियों और आसपास के क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाने के लिए जुट रहे हैं।

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…| क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क| JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन पेपर 1 की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से…