11 को अग्रोहा धाम में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का भव्य गरबा आयोजन, रॉयल गरबा में… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
11 को अग्रोहा धाम में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का भव्य गरबा आयोजन, रॉयल गरबा में… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़।  रोटरी रॉयल गरबा के प्रोग्राम डायरेक्टर रो.सुशील रामदास एवं क्लब अध्यक्ष रो.आशीष महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि “रॉयल गरबा ” जो कि “रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल” द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा किया जाएगा एवं कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा सम्पन्न होगा ।

 

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से यादगार डांडिया नाइट्स का आयोजन पूरे पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को तरजीह देते हुए किया जा रहा है। वहीं आगामी 11 अक्टूबर नवरात्रि की महानवमीं तिथि को पूर्णरूप से पारिवारिक माहौल में जिंदल रोड़ स्थित अग्रोहा धाम में रात 7 बजे भव्य रॉयल गरबा का आयोजन होगा। इस भव्य गरबा डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम में इंडिया गॉट टेलेंट की फाइनलिस्ट गोल्डन गर्ल ग्रुप  व बॉलीवुड  सिंगर सुमेधा कर्महे, सिंगर परफार्मर मयूर  व एंकर पल्लवी सिंह शिरकत कर कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे। यह भव्य कार्यक्रम लाइव म्युजिक  के साथ होगा।

कार्यक्रम में लोगों के लिए एथेंटिक फूड काउंटर की विशेष व्यवस्था रहेगी, साथ ही बच्चो के लिए गेम जोन, शॉपिंग के लिए दुकाने, और मुफ्त वैलेट पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रॉयल बेस्ट ग्रुप, रॉयल बेस्ट ड्रेस अप ग्रुप, रॉयल बेस्ट थीम ग्रुप, रॉयल किंग, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप किंग, रॉयल  क्वीन,रॉयल ड्रेसअप क्वीन, रॉयल एक्सप्रेशन क्वीन प्रतियोगिताओ का शानदार आयोजन होगा व प्रतियोगिता में प्रवेश लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है। कार्यक्रम में भव्यता के लिए लकी ड्रा भी रखा गया है, जिमसे दो शानदार डाइमंड रिंग जितने का मौका भी मिलेगा। रॉयल गरबा 2024 के आयोजन को भव्यता देने में प्रोग्राम डायरेक्टर रो.सुशील रामदास,क्लब प्रेसीडेंट रो.आशीष महमिया, को डायरेक्टर  रो.संतोष अग्रवाल,क्लब सचिव रो.अंकित अग्रवाल, डॉ मनीष बेरीवाल,विजय एनआर, ओमप्रकाश मोदी,पंकज गोयल (वकील),आशीष अरोरा, संदीप(सुनील टायर),मनोज अग्रवाल, अजय जैन,सुनील मित्तल,संदीप( नवदुर्गा), मयंक केडिया,रितेश सिंघल,गौरव अग्रवाल,राहुल बालाजी,अशोक गर्ग,चंचल साहू , शक्ति डीपीएस, गौरव अग्रवाल, सौरभ बट्टीमार,अंकित कलानोरीया,अर्चित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल,मनीष गंगौर,मुकेश AR, अजय जिंदल,दयानंद अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,जोगेंद्र वर्मा,अनिल अग्रवाल, सूर्या अग्रवाल,डॉ अरुण केडिया,मुकेश आरएनबी, राजीव गुप्ता,राकेश बंसल, विनय अग्रवाल,अमित रोमी,अमित गर्ग, नारायण अग्रवाल,संतोष भलोटिया,ज्योति अशीष मायमिया, कविता सुशील रामदास, प्रेमलता विजय एनआर,पूनम आशीष अरोरा सहित  क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क