रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ 2024 का हुआ भव्य शुभारंभ- भारत संपर्क

0
रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ 2024 का हुआ भव्य शुभारंभ- भारत संपर्क

नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024 का भव्य शुभारंभ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल खेल अधिकारी श्री अनुराग सिंह और सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह बुंदेला के द्वारा गगन चुमती आसमानी गुब्बारे को छोड़ कर नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के कार्यकारणी सदस्यों सचिव श्री सी नवीन कुमार, उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ सिंह, सह-सचिव श्री संजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री बी अनिल कुमार, टुर्नामेंट सचिव श्री दीपक कुमार सुब्बा, टुर्नामेंट सह-सचिव श्री दीपक राजा गुरूंग, सह-कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाढी़, इनडोर इंचार्ज श्री डी मुरली धर, आउटडोर इंचार्ज श्री टी सम्मुख राव, लाइब्रेरी इंचार्ज श्री श्रीराम यादव की उपस्थिति में विधिवत् उद्घाटन किया गया। यह जानकारी मिडिया प्रभारी श्री हेमंत सिंह परिहार ने दी है।

अतिथियों का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ और बुके से किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह् भेट किया गया।
इस टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिछले वर्ष की विजेता टीम इलेक्ट्रिकल विभाग एवं यांत्रिकी विभाग के मध्य खेला गया। मैच बहुत ही रोमांचक रहा दोनो टीमें लगातार प्रयास करती रही पर गोल नहीं हो पाया। मध्यांतर तक इलेक्ट्रिकल की टीम अच्छा मूव बनाती रही पर उसे गोल में तब्दील नहीं कर पायी। मैच के पूरे समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी। और मैंच 0-0 से बराबर रहा।
इस मैंच का मेन आफ द मैच यांत्रिक विभाग के अजीत गौतम को दिया गया।
इस मैच के निर्णायक श्री सनन वस्त्रकार, श्री चंदन, श्री अभिषेक और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य — भारत संपर्क| स्मार्टफोन में दिखें ये साइन तो हो जाएं सावधान, अकाउंट खाली होने से पहले करें ये… – भारत संपर्क| डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क