*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में भव्य सरहुल पूजा का जुलूस निकाला गया जो बगीचा कल्याण आश्रम से निकला और लोटा सरहुल पूजा स्थल तक गया है जहां रैली सभा में तब्दील हो गया।उक्त कार्यक्रम में कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह,सरहुल पूजा समिति के जिला अध्यक्ष जागेश्वर राम भगत,उपाध्यक्ष मनिजर राम,विधायक जशपुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता,आशुतोष राय,शंकर गुप्ता, मुकेश शर्मा, के साथ अन्य मुख्य रूप से अतिथि शामिल थे।