‘पोते पर दादा ने ही किया जादू टोना’ तांत्रिक ने बताया तो गुस्से में कुल्हाड… – भारत संपर्क

0
‘पोते पर दादा ने ही किया जादू टोना’ तांत्रिक ने बताया तो गुस्से में कुल्हाड… – भारत संपर्क

वारदात की सूचना पर पहुंची सोनभद्र पुलिस
उत्तर प्रदेश में भूत प्रेत और जादू टोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. इस तरह के मामलों में अंधविश्वास में फंस कर लोग रिश्तों का कत्ल करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आया है. यहां एक युवक ने ओझा की सलाह पर अपने ही पिता की हत्या कर दी है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में पुलिस आरोपी के साथ ही उसे सलाह देने वाले ओझा की भी पहचान में जुटी है. सोनभद्र पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 50 वर्षीय सोनेश्वर खरवार के रूप में हुई है. यह वारदात उसके पुत्र रमाशंकर उर्फ रवि खरवार ने अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक रमाशंकर का बेटा काफी समय से बीमार था. उसे शक था कि किसी ने उसके ऊपर जादू टोना किया है. इसलिए वह एक ओझा के पास इलाज के लिए जाता था. काफी समय तक इलाज और झाड़फूंक के बावजूद जब उसका बेटा ठीक नहीं हुआ तो उसने ओझा से इसकी वजह पूछी.
कुल्हाड़ी से वारकर धड़ से अलग किया सिर
ओझा ने बताया कि इस समस्या की जड़ उसके घर में ही है. उसके बेटे पर उसके पिता ने ही जादू टोना किया है. यह जानने के बाद आरोपी घर आया और अपने पिता से झगड़ा करने लगा. उसके पिता ने समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर, जैसे ही घटना की जानकारी पास पड़ोस की मिली सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें

ओझा की तलाश में जुटी पुलिस
पड़ोसियों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कालू सिंह लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस उस ओझा की तलाश कर रही है, जिसने इस वारदात के लिए आरोपी को उकसाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क