वृद्ध की पैर से गला दबाकर पोते ने की थी हत्या, दीपका पुलिस…- भारत संपर्क
वृद्ध की पैर से गला दबाकर पोते ने की थी हत्या, दीपका पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, अपचारी बालक चढ़ा हत्थे
कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। वृद्ध की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पोते ने की थी। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले अपचारी बालक को पकड़ा है। थाना दीपका अन्तर्गत लोटानपारा ग्राम केराकछार निवासी मृतक समारू बुधवरा सिंह धनवार पिता होल साय धनुवार उम्र 65 की लाश मिली थी।थाना प्रभारी दीपका यूवराज तिवारी एवं थाना के कर्मचारियों के द्वारा घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जॉच किया गया। मामले के समस्त गवाहों का बयान लिया गया। जाँच के दौरान पुलिस टीम को यह पता चला कि मृतक समारू बुधवार सिंह के द्वारा घर में शराब पीकर अपने बहु एवं पोते के साथ मारपीट व गाली गलौच हमेशा किया करता था। घटना दिनांक को भी समारू बुधवार सिंह के द्वारा दारू पीकर घर में गाली गलौच एव बहु व बच्चों के साथ मारपीट किया जा रहा था उसी दौरान विधि से संघर्षरत बालक ने अपने दादा समारू बुधवार सिंह धनवार को मारपीट कर पैर से गले को दबाकर घटना को अंजाम दिया। पूछताछ मे अपचारी बालक द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उक्त अपचारी बालक को विधिवत निरूद्ध कर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।