गुरूपुर्णिमा के सुअवसर पर वृहद वृक्षारोपण मेला “एक पेड़ माँ…- भारत संपर्क

0
गुरूपुर्णिमा के सुअवसर पर वृहद वृक्षारोपण मेला “एक पेड़ माँ…- भारत संपर्क

मुंगेली

शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में गुरूपुर्णिमा के सुअवसर पर
प्राचीन वैदिक परंपरा एवं गुरुकुल शिक्षा पद्धति आधारित गुरु शिष्य परंपरा से विद्यालय के बच्चों में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया।भारतीय संस्कृति अनुरूप गुरु वंदना एवं गुरु की पूजा अर्चना को व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित करने विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव के तौर पर मनाया गया। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार इस अवसर पर वृहद वृक्षारोपण मेला “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का आयोजन करते हुए शाला में माताओ एवं बच्चों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया है।

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” आयोजित कर एक पौधा को माता एवं उनके बच्चों द्वारा रोपण किया गया। शिक्षक मनोज कश्यप ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम’ का सार एक प्रतीकात्मक भाव है अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना। यह सरल कार्य दोहरा उद्देश्य पूरा करता है जीवन के पोषण में माताओं की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान। पेड़ जीवनदायी होते हैं, और एक माँ की तरह, वे अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से, प्रतिभागी न केवल अपनी माँ के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को भी संबोधित करते हैं। आगे बताया कि इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है,जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी माताओं एवं पालकों ने परिसर में लगाए पौधे की संरक्षण करने एवं शाला की सुरक्षा का दायित्व भी उठाया। इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेश्वरी पात्रे, रजनी कश्यप, संकुल समन्वयक खीरेंद्र साहू, शिक्षक गणों में मनोज कश्यप खुमेश्वर सोनवानी, सुशील यादव रामकुमार साहू, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोहित यादव, गीता निषाद, पुष्पलता कश्यप सहित 30माताएं मौजूद रहे।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क