Grok AI का ‘गाली-गलौज’ वाला तेवर नहीं आया सरकार को रास, अब होगा एक्शन! – भारत संपर्क

0
Grok AI का ‘गाली-गलौज’ वाला तेवर नहीं आया सरकार को रास, अब होगा एक्शन! – भारत संपर्क
Grok AI का 'गाली-गलौज' वाला तेवर नहीं आया सरकार को रास, अब होगा एक्शन!

मुश्किल में फंसा Grok AI Image Credit source: Grok/X

Elon Musk का एआई टूल Grok पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाया हुआ है. जब से इस एआई टूल ने इंसानों की तरह गाली-गलौज करना शुरू किया है तब से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. याद दिला दें कि कुछ समय पहले ग्रोक एआई ने एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब गाली-गलौज करते हुए दिया था, अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर आईटी मंत्रालय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है.

ग्रोक एआई गाली-गलौज पर उतर आया है, इस घटना के बाद अब तो ऐसा लगने लगा है कि मानो एलन मस्क का ये एआई टूल बेलगाम हो गया है. यहां सवाल बहुत सारे हैं जैसे कि ग्रोक इस तरह की गड़बड़ कर क्यों रहा है और अब आईटी मंत्रालय के संपर्क में आने के बाद एलन मस्क क्या करेंगे? सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस बात की जांच करेगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये एआई चैटबॉट अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा.

Grok AI का ‘तीखा तेवर’

एक एक्स यूजर ने ग्रोक से 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की सूची देने का अनुरोध किया, लेकिन ग्रोक ने कोई जवाब नहीं दिया. यूजर ने एक बार फिर से ग्रोक से पूछा लेकिन इस बार पूछने का ढंग बदल चुका था और जिस लहजे में यूजर ने सवाल किया उसी लहजे में एआई ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया. एलन मस्क के इस एआई चैटबॉट के तीखे अंदाज ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है, अब इस मामले के बाद एआई के भविष्य को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें

What is Grok AI: क्या है ग्रोक एआई?

बहुत से लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि आखिर ग्रोक है क्या? बता दें कि ये एक एआई चैटबॉट है जिसे एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई (xAI) द्वारा तैयार किया गया है. इस एआई को तैयार करने के पीछे का मकसद लोगों के काम को आसान बनाना था. अगर आप भी इस एआई टूल को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो ये ऐप आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिर्फ IPL में ही ऐसा हो सकता है… माइकल वॉन ने सरेआम उड़ाया SRH की टीम का … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में आस्था को मिला नया संबल : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हिंदूफोबिया… ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में हिंदू धर्म के कोर्स पर विवाद,…| IPL 2025 Points Table: LSG ने जीतकर लगाई लंबी छलांग, SRH को तगड़ा नुकसान, 7… – भारत संपर्क| सुपरस्टार बाप-बेटे की फिल्म की संजय दत्त ने डुबोई थी लुटिया… बजट तक नहीं निकाल… – भारत संपर्क