Ground Report: केंद्र के काम या पासवान से नाराजगी, किस मुद्दे पर खगड़िया…

0
Ground Report: केंद्र के काम या पासवान से नाराजगी, किस मुद्दे पर खगड़िया…
Ground Report: केंद्र के काम या पासवान से नाराजगी, किस मुद्दे पर खगड़िया में होगा चुनाव?

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार में लोकसभा का चुनाव प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. बिहार में तीसरे चरण के लिए 5 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग है. बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. यहां मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (R) के उम्मीदवार राजेश वर्मा हैं. चिराग पासवान राजेश वर्मा के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. वहीं, इंडिया अलायंस की ओर से ये सीट सीपीआई (एम) के खाते में गई हुई है. सीपीआई (एम) ने यहां से संजय कुमार कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.

टीवी9 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर खगड़िया की जनता से चुनावी चर्चा की है. यहां के लोगों ने लोकल मुद्दे से लेकर चुनावी समीकरण तक अपनी राय रखी है. खगड़िया में महादलित वर्ग के तहत आने वाले डोम जाति के लोगों ने सरकार की योजनाओं पर खुलकर बात की है. ये लोग मुख्य रूप से बांस के पंखे बनाकर जीवन यापन चलाते हैं.

केंद्र के काम पर क्या बोले महादलित?

केंद्र के कामों पर महादलित से आने वाले पप्पू मलिक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन करवाया है. सरकार ने काफी मदद की है. बेगुसराय में कार्ड जमा करवाने के बाद पथरी का ऑपरेशन हुआ है. इलाज के बाद दिल्ली से मैसेज भी आया और इलाज के बारे में जानकारी ली गई.

ये भी पढ़ें

पप्पू मलिक ने बताया कि सरकार की तरफ से पीएम आवास का पैसा भी मिला है. उन्होंने घर दिखाते हुए कहा कि इसके लिए 1.2 लाख रुपये मिले थे. इसमें एक कमरा बनवाए. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें छोटा आवास मिला है.

वहीं, मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें शौचालय के लिए 12 हजार रुपये भी मिले. पप्पू मलिक की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि सरकार की तरफ से सिलेंडर मिला है और हम लोग गैस पर ही खाना बनाते हैं.

नहीं मिलता नल-जल का पानी

उन्होंने पानी की परेशानी को बताते हुए कहा कि उनके यहां पानी को खरीदना पड़ता है. पानी की समस्या है. नल-जल योजना के तहत उनके इलाके में नल लगा हुआ है, लेकिन एक साल से बंद है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि जब से पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है तब से ही उसमें पानी नहीं आया है.

पासवान से नाराजगी

रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान के नाम पर लोगों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ जातिवाद किया है. उन्होंने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया है. बातचीत के दौरान पप्पू मलिक ने बताया कि राज्य सरकार से कुछ नहीं मिला है, जो भी मिला है केंद्र की योजनाओं से मिला है.

बिजली की समस्या

स्थानीय लोगों ने बिजली की समस्या के बारे में बात करते हुए बताया कि खगड़िया की इस बस्ती में रोज बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होता है और फिर उसे सही किया जाता है. यहां जितनी बिजली की जरूरत है उससे तीन से चार गुना कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिसकी वजह से हमें बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि 7 दिनों में 3 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं.

शराबबंदी पर क्या बोली जनता?

बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर महिलाओं ने कहा कि सरकार का ये फैसला सही है. उन्होंने कहा कि जिन घरों में पुरुष शराब पीते हैं उनके यहां चूल्हा जलना भी मुश्किल हो जाता है.

रोजगार की समस्या पर लोगों ने बताया कि किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है. नौकरी के लिए पढ़ाई की जरूरत है और उसके लिए पैसे की जरूरत होती है. हम लोग गरीब हैं. इसलिए बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं. उन्होंने बताया कि आज के समय में हर चीज महंगी हो गई है.

मिड डे मील से पढ़ाई का नुकसान

मिड डे मील को लेकर लोगों ने बिहार की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में खिचड़ी खाने में ही सारा समय चला जाता है बच्चों का. इससे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में जिस हिसाब से टीचर को सैलरी मिलती है. उस हिसाब से टीचर पढ़ाते नहीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू यादव के समय में स्कूल की शिक्षा अच्छी थी. टीचर्स अच्छे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क