GT, IPL Auction 2025: गुजरात टाइटंस ने कागिसो रबाडा को खरीदा, दिए इतने पैसे – भारत संपर्क

0
GT, IPL Auction 2025: गुजरात टाइटंस ने कागिसो रबाडा को खरीदा, दिए इतने पैसे – भारत संपर्क

गुजरात टाइटंस 69 करोड़ के बजट के साथ ऑक्शन में उतरी.Image Credit source: PTI
IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की 2 सबसे नई फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस के लिए भी मेगा ऑक्शन का अच्छा आगाज हुआ है. अपने डेब्यू सीजन (2022) में ही खिताब जीतने वाली गुजरात ने मेगा ऑक्शन में सबसे पहले कागिसो रबाडा को खरीदा. कागिसो रबाडा को 10 करोड़, 75 लाख रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा.
कितने पैसों के साथ ऑक्शन में आई GT?
पिछले सीजन में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त करने वाली गुजरात टाइटंस ने खराब नतीजे के बावजूद स्टार कप्तान को बरकरार रखा. गिल समेत फ्रेंचाइजी ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसके लिए अपने ऑक्शन पर्स से पहले ही 51 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. खास बात ये है कि इसमें भी सबसे महंगा रिटेंशन गिल का नहीं, बल्कि स्टार स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान का रहा, जो अकेले विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर गुजरात इस ऑक्शन में 69 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी और उसे 20 खिलाड़ी खरीदने हैं.
GT के 5 रिटेंशन
राशिद खान – 18 करोड़
शुभमन गिल – 16.50 करोड़
साई सुदर्शन – 8.50 करोड़
राहुल तेवतिया – 4 करोड़
शाहरुख खान – 4 करोड़
GT ने खरीदे ये नए खिलाड़ी
कागिसो रबाडा- 10.75 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…