GT vs SRH Live Score IPL 2024: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, गुजरात… – भारत संपर्क

गुजरात और हैदराबाद के बीच टक्कर ( Photo: PTI)
IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है. मुकाबला अहमदाबाद में होने के चलते एडवांटेज जरूर मेजबान टीम गुजरात के पास है. क्योंकि इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों मं 10 में कोई भी टीम अपने घर में एक भी मैच नहीं हारी है. लेकिन, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को इसके अलावा भी हैदराबाद से सतर्क रहने की जरूरत है, जिसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में अपने घर पर खेलते हुए रनों की बौछार कर दी थी.
GT vs SRH के हर मैच से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमुतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिख क्लासेन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कण्डेय, जयदेव, उनादकट
अहमदाबाद में टॉस जीतकर जहां टीमें चेज करना पसंद करती है वहीं हैदराबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हालांकि, गुजरात के कप्तान गिल ने कहा कि वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते.
IPL 2024 में ये दोनों टीमों का तीसरा मैच है. इससे पहले खेले 2-2 मैच में दोनों की एक-एक में जीत मिल चुकी है.
IPL 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच. ये सुपर संडे का पहला मैच है, जिसका टॉस थोड़ी देर में होगा.