शराब पीने जगह नहीं देने पर गार्ड और सुपरवाइजर की पिटाई- भारत संपर्क

0

शराब पीने जगह नहीं देने पर गार्ड और सुपरवाइजर की पिटाई

कोरबा।। एसईसीएल के सेफ्टी चेंबर में तैनात गार्ड, सुपरवाइजर समेत पांच लोगों के साथ कुछ लोगों ने शराब पीने जगह नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इसकी रिपोर्ट गार्ड ने थाने में दर्ज कराई है। रजगामार की प्रेमनगर निवासी हरि प्रसाद यादव एसईसीएल ओमपुर का सेफ्टी चेंबर में गार्ड के रुप में तैनात है। चेंबर में सामान रखा हुआ था। सोमवार को मौके पर सुपरवाइजर विकास कुमार, सरोज व पुत्र आकाश यादव और विकास यादव भी मौजूद थे। गार्ड का आरोप है कि रात लगभग 10 बजे शुभम वर्मा, रिसभ यादव, दद्दू, डब्बू साहू अपने साथियों के साथ पहुंचे और एसटीपी ऑफिस के पास शराब पीने की बात कही। मना करने पर आरोपियों ने मिलकर एसटीपी ऑफिस में तोडफ़ोड़ किया। गार्ड हरि प्रसाद, सुपरवाइजर विकास कुमार, सरोज व पुत्र आकाश यादव और विकाय यादव पर ईट व राड से हमला किया। घटना के पीडि़तों ने खुद को एसटीपी ऑफिस में बंद कर लिया। आरोपियों ने दरवाजे को राड और ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क