गुड़ी पड़वा 30 मार्च को, 6 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, इस…- भारत संपर्क
गुड़ी पड़वा 30 मार्च को, 6 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, इस बार नवरात्रि होगी आठ दिन की
कोरबा। चैत्र नवरात्रि इस बार आठ दिन का होगा। ऐसा तृतीया तिथि के क्षय होने के कारण हो रहा है। प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4.27 बजे से लगेगी और दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे तक रहेगी। उदयाकाल के नियमानुसार गुड़ी पड़वा 30 मार्च को मनाई जाएगी। इसी दिन घट स्थापना भी होगी। ऐंद्र योग में चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरूआत होगी। नवरात्रि पर्व का समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ होगा। नवरात्रि का पारणा 7 अप्रैल को होगा। नवरात्रि में मां दुर्गा इस बार गज पर सवार होकर आ रही है। यह किसानों के लिए सबसे शुभ संकेत है।भगवताचार्य ने बताया कि वैसे साल में चार बार (चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ) नवरात्र आते हैं, लेकिन हिंदू पंचाग के अनुसार नवरात्रि का त्योहार वर्षभर में दो बार मनाया जाता है। चैत्र माह में चैत्र नवरात्रि और शरद ऋतु में शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है। इस बार 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार नए वर्ष के प्रारंभ में रामनवमी तक इस पर्व को मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों, आश्रमों सहित घरों में 30 मार्च को घटस्थापना की जाएगी। नवरात्रि में प्रतिदिन देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी। भक्तों द्वारा मां दुर्गा का पाठ किया जाएगा।