अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन- भारत संपर्क
अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन
कोरबा। प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक पढ़ाने वाले विद्या मितानों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। विद्या मितान मानसिक तौर पर परेशान हैं। वेतन की आस लिए शासन-प्रशासन से उमीद लगाए बैठे हैं लेकिन उनकी उमीदों पर अभी तक सरकार खरा नहीं उतरी है। इससे नाराज विद्या मितानों ने कोरबा कलेक्टर से मुलाकात की और वेतन नहीं मिलने की समस्या से हो रही आर्थिक परेशानी से अवगत कराया। बताया कि तीन माह से प्रदेश सरकार ने उन्हें भुगतान नहीं किया है।