गुजरात टाइटंस ने आखिरी 6 गेंदों पर पलटा मैच, पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर-1 – भारत संपर्क

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस की टीम से हुआ. फैंस को इस मैच में एक रोमाचंक टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले के विजेता का फैसला खेल के आखिरी ओवर में हुआ. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जो प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम थे. गुजरात टाइटंस ने इस मैच में बाजी मारी और अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखा. वहीं, पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया. गुजरात ने ये मैच 3 विकेट से अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस ने बनाए 155 रन
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ. मुंबई ने अपने दोनों ओपनर 26 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की टीम को संभाला. विल जैक्स ने 35 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने आखिरी के ओवरों में 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक पहुंचा दिया.
दूसरी ओर साई किशोर इस पारी में गुजरात टाइटंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च करके 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और गेराल्ड कोएटजी भी 1-1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे.
मुंबई के गेंदबाजों ने जिताया मैच
एक समय गुजरात के लिए ये टारगेट आसान लग गया था, क्योंकि उनके बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले में उलटा देखने को मिला. गुजरात के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. साई सुदर्शन 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन जोस बटलर भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.शरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए, इसके बाद वह भी आउट हो गए. दूसरी ओर कप्तान गिल भी 46 गेंदों पर 43 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए. लेकिन जब गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी को बारिश का खलल देखने को मिला. इसके बाद गुजरात को 1 ओवर में जीत के लिए 15 रन का टारगेट मिला, जिसे गुजरात ने हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर मुकाबला खत्म किया.
ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और अश्विनी कुमार अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. बुमराह ने भी 4 ओवर में 19 रन खर्च किए और 2 सफलता हासिल कीं. इनके अलावा अश्विनी कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देते हुए 2 शिकार किए.