सुहागरात पर बत्ती थी गुल, बेड से उठकर बाथरूम गया दूल्हा… हुआ कुछ ऐसा, दुल… – भारत संपर्क

0
सुहागरात पर बत्ती थी गुल, बेड से उठकर बाथरूम गया दूल्हा… हुआ कुछ ऐसा, दुल… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुहागरात के दिन दूल्हे के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दुल्हन की चीख निकल गई. दरअसल, रात को दो बजे अंधेरे में दूल्हा बेड से उठकर बाथरूम गया, लेकिन वहां उसका पैर फिसल गया और वो गिर पड़ा. इस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. दूल्हे की चीख सुनकर दुल्हन उसके पास पहुंची. वहां दूल्हा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उसे देख दुल्हन की भी चीख निकल गई.
दुल्हन की चीख सुनकर परिजन भी जाग गए. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दूल्हे को दिल्ली रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान दूल्हे ने दम तोड़ दिया.
मामला किठौर के शाहजहांपुर का है. यहां शादी के छह दिन बाद ही एक दुल्हन विधवा हो गई. दूल्हा सुहागरात के दिन बाथरूम में गिरकर घायल हो गया था. उसे सिर पर गहरी चोट आई थी. डॉक्टरों ने घायल दूल्हे को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया था. यहां इलाज के छठवें दिन दूल्हे ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार नर्सरी में काम करता था. सात मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद बारात खुशी-खुशी घर लौटी. दुल्हन को घर लाकर अमित बहुत खुश था. सुहागरात पर रात करीब दो बजे दूल्हा अमित बाथरूम में गया. बाथरूम की सीढ़ी चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया. अमित वहीं पर गिर पड़ा और उसका सिर सीढ़ी में लगने पर वह लहूलुहान हो गया.
सिर से लगातार बह रहा था खून
शोर सुनकर दुल्हन दौड़ी-दौड़ी आई. अमित को आकर खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए. उसने खुद से पति अमित को उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाई. दुल्हन ने परिवार के अन्य लोगों को जगाया और मामले की जानकारी दी. अमित के सिर से लगातार खून बह रहा था. परिजन उसे तत्काल किठौर के अस्पताल में ले गए.
6 दिन तक भी नहीं हुई रिकवरी
हालत में सुधार न होने पर अस्पताल ने अमित को दिल्ली एम्स रैफर कर दिया. एम्स में उपचार जारी रहा लेकिन अमित की हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम अमित ने दम तोड़ दिया. देर शाम परिजन उसके शव को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. छह दिनों में ही दुल्हन विधवा हो गई. लड़की और लड़का पक्ष दोनों ही अमित के साथ थे. छह दिनों तक इलाज चला लेकिन सिर पर गहरी चोट होने के बाद खून अत्यधिक बह जाने से रिकवरी नहीं हो सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क| होली पर बिहार में अप्रिय घटना नहीं, कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा…| IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालि… – भारत संपर्क